मप्र. स्कूल जाने के लिए 24 किमी साइकल चलाने वाली लड़की को मिले 10 वीं में 98.75 % अंक


एमपी बोर्ड की 10 वीं की परीक्षा में 98.75 % अंक लाने वाली अजनोल गांव ( भिंड ) की 15 वर्षीय लड़की रोशनी भदौरिया स्कूल आने - जाने के लिए प्रतिदिन 24 किलोमीटर साइकल चलाती थी । राज्य में 8 वीं रैंक हासिल करने वाली रोशनी ने कहा है कि उनका लक्ष्य आईएएस अधिकारी बनना है । पिता का कहना है बतौर पिता , वह अब बेटी के लिए परिवहन सुविधा की व्यवस्था करेंगे । बेटी ने पिता का सर गर्व से ऊंचा कर दिया कहते हैं ना कि अगर इरादे मजबूत हो तो कोई भी मुश्किल हो कितनी भी बड़ी मुश्किल क्यों ना हो मनुष्य हर चुनौती पे विजय पा ही लेता है रोशनी के मजबूत इरादे और बुलंद हौसले निश्चित ही उसे उसकी मंजिल तक पहुंचाएंगे जरूर


 


 


आवश्यकता है सभी प्रदेशों में रिपोर्टर्स एवं जिला ब्यूरो


संपर्क करें - 8517869949


टिप्पणियाँ