मंडला जिले में 19 दिनों में हुए 13 मर्डर,अपराध में नहीं लग रहा हैं अंकुश

मंडला - शराब के नशे में व रंजिश के चलते हो रहें क्रूरतम एवं जघन्य अपराध आदिवासी बाहुल्य जिला मंडला में लगातार एक के बाद एक मर्डर की वारदातें बातें सामने आ रही हैं। बता दें कि मंडला जिला की पुलिस थाना बीजाडांडी के अंतर्गत  उद्योगिक क्षेत्र मनेरी में 15 जुलाई दोपहर 12:00 बजे एक बड़ा  सनसनीखेज मामला सामने आया है,दो सगे भाई अपने ही परिवार की 06 लोगों की तलवार से मारकर क्रूरतम पूर्वक हत्या कर दी गई।मिली जानकारी अनुसार हरी सोनी व संतोष सोनी दोनों सगे भाई के द्वारा मनेरी क्षेत्र में दहशत फैलाते हुए अपने ही परिवार के घर व दुकान में घुसकर तलवार से 06 लोगों की निर्मम हत्या कर दी गईं।


बता दें कि आपसी रंजिस के चलते 02 बच्चे एवं 04 पुरुषों की तलवार से मारकर हत्या कर दी गई हैं। मिली जानकारी अनुसार आरोपी और मृतक दोनों एक ही परिवार के थे, दोनों परिवारों में पुराने समय से किसी बात को लेकर रंजिस चली आरही थी।जिसके चलते आरोपी संतोष सोनी और उसके भाई हरि सोनी भाजपा के नेता रज्जन सोनी सहित पुत्री प्रिया सोनी,भाई विनोद सोनी के पुत्र जो करीब 08 से 10 वर्ष के थे, साथ ही भाजपा नेता के समधी दिनेश सोनी को दोनों आरोपियों ने तलवार से मारकर नृशंस हत्या कर दी गई। उक्त सभी लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। ज्ञात हो कि उक्त घटना करीब 05 लोग घायल हुऐ हैं जिनको जबलपुर रिफर कर दिया गया हैं।


 


घटना को अंजाम देने के बाद एक आरोपी भाग रहा था जिनको ग्रामीणों की मद्दत से पकड़ कर पुलिस की हिरासत में कर दिया गया हैं।।दूसरा आरोपी की खूनी संघर्ष के दौरान मौत हो गई हैं।वही घटना स्थल पर 04 थानों की पुलिस सहित मंडला एसपी दीपक कुमार शुक्ला सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।साथ ही गांव की जनता में भारी रोष देखा गया है व घटनास्थल क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।मर्डर के अलावा जिले में अनेक सड़क दुर्घटनाओं से भी मौत हो चुकी है।इसी तरह जिले में आत्महत्या के मामले भी सामने आ रहे हैं।लोगों में जागरूकता का अभाव से छोटे-छोटे विवादों पर हत्या करने जैसी वारदातें यह सब शराब व अन्य प्रकार के नशे में अपराध की प्रवृतियां बढ़ रही है। मंडला जिला पवित्र नगरी


 


क्षेत्र में इस तरह के अपराध व घटनाएं सामने नहीं आते थे। अपराध में अंकुश नहीं लग पा रहा है,हम केवल जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के ऊपर दोषारोपण कर उन पर आरोप नहीं लगा रहें। अपराध को रोकने के लिए आप और हम सभी का दायित्व होता हैं। बढ़ते अपराध को रोकने के लिए सभी को जागरूक होना होगा, जिससे नए उम्र के लड़कों के द्वारा नशीले पदार्थों का सेवन कर छोटी-छोटी बातों पर बड़े अपराध को अंजाम दे रहे हैं।जिस तरह से बीते दिनों पुलिस थाना नैनपुर के अंतर्गत नए उम्र के लड़कों के द्वारा नशीले पदार्थ का सेवन कर हत्या जैसी वारदात को अंजाम दे दिया गया। इसके पूर्व उपनगरी पुलिस थाना महाराजपुर के अंतर्गत थाने के करीब ही गोली मारकर नव युवक की हत्या कर दी गई थी।इसी तरह जिला मुख्यालय के कोतवाली मंडला के अंतर्गत जिला पंचायत कार्यालय में घुसकर एक युवक ने युवती को धारदार हथियार बका से मारकर हत्या कर दी गई थी।इसी तरह पुलिस थाना बम्हनी बंजर के अंतर्गत ग्राम शकवाह में एक पुत्र ने अपने पिता को मौत के घाट उतार दिया गया।इसी तरह पुलिस थाना महाराजपुर के अंतर्गत ग्राम लुटिया में एक शराबी सनकी व्यक्ति के द्वारा अकारण ही एक युवक व युवती को धारदार हथियार  कुल्हाड़ी से मारकर मौत के घाट उतार दिया गया था।


टिप्पणियाँ