मंडला जिले के एक छोटे से गांव की नन्ही सी बिटिया चित्रकला के माध्यम से लोगों को कोरोना संक्रमित के प्रति दें रही संदेश


*अनुष्का हरदहा*


ऐक रोटी कम खा लेंगे बाहर मत जाओ पापा तुम हो तो हम हैं। पापा
  


जी हां जिला मुख्यालय से महज पंद्रह किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम लफरा निवासी संजय हरदहा की सुपुत्री कक्षा आठवीं मे कदम रखने वाली अनुष्का पेंटिंग बनाकर मोहल्ले मे कोरोना से बचाव के ऊपाय बता रही है। व अपनी दोस्तों की ऐक छोटी सी टोली बना कर लोगों के घर घर जाकर अपनी पेंटिंग के माध्यम से  जागरूक कर रही है।  अनुष्का ने पेंटिंग मे बडे ही मार्मिक ढंग से दर्शाया है। कि एक बेटी अपने पापा के पैर पकडकर कहर रही है।  कि दो रोटी कम खा लेंगे पर बाहर मत जाओ पापा आप हो तो हम हैं। वंही अनुष्का ने अन्य पेंटिंग्स मे कोरोना के बचाव के साथ सरकार के द्वारा लगातर कोरोना के इस बढ़ते संक्रमण को देखते हुऐ  बताये जा रहे नियम जैसे सोसल डिस्टेंस बना कर रहना हाथों मे सेनिटाइजर का प्रयोग करना व  मुंह पर मास्क लगाने. जैसी पेंटिंग बना कर मोहल्ले के लोंगो को दिखा रही है।  
इस छोटी सी उम्र मे इतना नेक कदम बढ़ाते हुई। लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक कर रही  अनुष्का से बात की गई। तो उस 


नन्ही  सी बिटिया अनुष्का का कहना है।  कि देश के प्रधानमंत्री के निवेदन से मुझे प्रेरणा मिली  व मेरे बडे पापा भागवत हरदहा के सहयोग से मैने पेंटिंग बनाई। 


नर्मदा संदेश समाचार मंडला 
संवाददाता-आलेख तिवारी 
Contect. +916268902646


टिप्पणियाँ