मंडला -नरायणगंज / मंडला जवलपुर मार्ग बंद नेशनल हाईवे 30 मे नरायणगंज के समीप ग्राम सहजनी घाट पर लगा देर रात 3 बजे से 2 ट्रक फ़स जाने से रात से ही भारी जाम लगा हुआ है।
ट्रकों को निकालने की की जा रही कोशिश
नारायणगंज मंडला हाईवे पिछले 4 सालों से रोड का निर्माण अधूरा पड़ा हुआ है। लेकिन इस पर शासन प्रशासन का कोई भी ध्यान आकर्षित नहीं हो पाता है। बरसात के समय अक्सर मंडला जबलपुर मार्ग पर जाम लग जाता है। जिससे यात्रियों को जबलपुर आने जाने वाले हर एक व्यक्ति को बहुत ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है। लेकिन फिर भी ना ही प्रशासन और ना ही शासन इस इस पर ध्यान दे रही है लोगों की मजबूरियों की तरफ किसी का भी ध्यान आकर्षित नहीं हो पा रहा है पिछले 4 साल से नेशनल हाईवे का काम रुका हुआ है अक्सर बारिश के समय नेशनल हाईवे पर जाम लग जाता है। और इस जाम के कारण कई घंटों यात्री रोड पर फंसे रहते हैं।
मंडला जवलपुर मार्ग बंद नेशनल हाईवे 30 मे लगा जाम
देर रात 3 बजे से 2 ट्रक फ़स जाने से रात से ही भारी जाम लगा हुआ है। ट्रकों को निकालने की की जा रही कोशिश
मंडला और जबलपुर क्षेत्र के अंदर जितने बड़े-बड़े प्रतिनिधि हैं। जो कि सरकार में उच्च पद पर बैठे हुए हैं फिर भी उनका ध्यान अपने क्षेत्र की सड़कों पर आकर्षित नहीं हो पाता है मजबूरन जनता को इस परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यही नहीं बल्कि
एनएच हाईवे मैं ठेकेदार द्वारा रोड पर मुरम की जगह मिट्टी डाली जा रही है। जिसमें कुंभा घाट से लेकर लाली पुर तक जाम लगा रहता है। और टू व्हीलर वाले राहगीरों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जहां तक टू व्हीलर वाले मिट्टी के कारण गिर रहे हैं।
ऐंसा ही रात्रि कालीन 3:00 बजे से 2 ट्रकों के फ़स जाने से रात से अभी तक लगा हुआ है। जाम दोनों तरफ भारी मात्र मे फसे वाहन।
ट्रकों को निकालने की कोशिश की जा रही है।
*नर्मदा संदेश समाचार मंडला*
*संवाददाता-आलेख तिवारी*
*Contect.- +916268902646*