मंडला जबलपुर मार्ग बंद नेशनल हाईवे 30 मे देर रात 3 बजे से लगा भारी जाम


मंडला -नरायणगंज / मंडला जवलपुर मार्ग बंद नेशनल हाईवे 30 मे नरायणगंज के समीप ग्राम सहजनी घाट पर लगा देर रात 3 बजे से 2 ट्रक फ़स जाने से रात से ही भारी जाम लगा हुआ है।
 ट्रकों को निकालने की की जा रही कोशिश 


नारायणगंज मंडला हाईवे पिछले 4 सालों से रोड का निर्माण अधूरा पड़ा हुआ है। लेकिन इस पर शासन प्रशासन का कोई भी ध्यान आकर्षित नहीं हो पाता है।  बरसात के समय अक्सर मंडला जबलपुर मार्ग पर जाम लग जाता है। जिससे यात्रियों को जबलपुर आने जाने वाले हर एक व्यक्ति को बहुत ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है।  लेकिन फिर भी ना ही प्रशासन और ना ही शासन इस इस पर ध्यान दे रही है लोगों की मजबूरियों की तरफ किसी का भी ध्यान आकर्षित नहीं हो पा रहा है पिछले 4 साल से नेशनल हाईवे का काम रुका हुआ है अक्सर बारिश के समय नेशनल हाईवे पर जाम लग जाता है। और इस जाम के कारण कई घंटों यात्री रोड पर फंसे रहते हैं। 


मंडला जवलपुर मार्ग बंद नेशनल हाईवे 30 मे लगा जाम 
देर रात 3 बजे से 2 ट्रक फ़स  जाने से रात से ही भारी जाम लगा हुआ है। ट्रकों को निकालने की की जा रही कोशिश 


मंडला और जबलपुर क्षेत्र के अंदर जितने बड़े-बड़े प्रतिनिधि हैं। जो कि सरकार में उच्च पद पर बैठे हुए हैं फिर भी उनका ध्यान अपने क्षेत्र की सड़कों पर आकर्षित नहीं हो पाता है मजबूरन जनता को इस परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।  यही नहीं बल्कि 


एनएच हाईवे मैं ठेकेदार द्वारा रोड पर  मुरम की जगह मिट्टी डाली जा रही है।  जिसमें कुंभा घाट से लेकर लाली पुर तक जाम लगा रहता है।  और टू व्हीलर वाले राहगीरों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जहां तक टू व्हीलर वाले मिट्टी के कारण गिर रहे हैं। 
ऐंसा ही रात्रि कालीन 3:00 बजे से 2 ट्रकों के फ़स जाने से रात से अभी तक लगा हुआ है। जाम दोनों तरफ भारी मात्र मे फसे वाहन।
ट्रकों को निकालने की कोशिश की जा रही है। 




*नर्मदा संदेश समाचार मंडला*
*संवाददाता-आलेख तिवारी*
*Contect.- +916268902646*


टिप्पणियाँ
Popular posts
लेम्पस बिसौरा सहित 9 राशन दुकानों में में किया गया, पौधारोपण क्षेत्रीय अधिकारी भी रहे उपस्थित
चित्र
< जबलपुर मेडिकल अस्पताल से भागा कोरोनावायरस पॉजिटिव इकबाल जानकारी मिलते ही लोगों में हड़कंप > आप सभी लोग प्रशासन का सहयोग करे जबलपुर- कोरोना पॉजिटिव बंदी मेडिकल कॉलेज से अभी-अभी भागा। कंट्रोल रूम शेष सभी थानों को अलर्ट जारी, शहरभर में नाकेबंदी कर पुलिस कर रही तलाश। घटना के बाद गढ़ा टी आई प्रशिक्षु आईपीएस गढ़ा सीएसपी रोहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ने ₹10000 का इनाम घोषित किया 9 अप्रैल को इंदौर से उसे जबलपुर सेंट्रल जेल लाया गया था हालांकि जेल गेट के बाहर ही जेल अधीक्षक गोपाल ताम्रकार ने उसे बीमार देख विक्टोरिया अस्पताल भिजवा दिया था जहां अगले दिन रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उसे मेडिकल शिफ्ट कर दिया गया था।घर पर रहें सुरक्षित रहें । मनीष तिवारी प्रधान संपादक नर्मदा संदेश समाचार पत्र
चित्र
झोलाछाप डॉक्टर कर रहे कोरोना जैसी बीमारी में लोगों का उपचार प्रशासन मौन
चित्र
पिथौरागढ़ में चीन सीमा से जोड़ने वाले दो और पुलों की हालत खराब 
चित्र
क्यों लगे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और छिंदवाड़ा के सांसद नकुल नाथ के लापता होने के पोस्टर
चित्र