लगातार बढ़ रहे कोरोना के मरीजों को देखते हुए 2 दिन लॉक डाउन बढ़ाया


दमोह : जिला कलेक्टर द्वारा आदेश जारी किया गया है. जिसमें दमोह जिला मुख्यालय परिधि में 2 दिन के लाक डाउन को बढ़ाया गया है. दरअसल दमोह में कोरोना मरीजों की संख्या में एकाएक बड़ा इजाफा हुआ है. इस कारण से मरीजों की संख्या को देखते हुए संक्रमण को रोकने के लिए यह आदेश जारी किया है.





न्यायालय कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट दमोह द्वारा जारी आदेश में कहा गया है, कि कोविड-19 को संक्रामक रोग घोषित किया गया है. जिसके तहत 3 जुलाई तक दमोह राजस्व की सीमा में प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया गया था. संशोधन आदेश जो कि प्रभाव शील है इसके तहत दमोह जिला मुख्यालय एवं दमोह नगर के 10 किलोमीटर की परिधि में आने वाले ग्रामों की सीमा अंतर्गत 27 जुलाई से 28 जुलाई तक लॉकडाउन घोषित किया जाता है. यानी जिला मुख्यालय के साथ 10 किलोमीटर की परिधि में सोमवार एवं मंगलवार को भी लॉकडाउन रहेगा. तात्पर्य है कि शनिवार और रविवार को रहे लॉकडाउन के बाद अब 2 दिन और पूरी तरह से बाजार बंद रहेंगे. आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी पर प्रतिबंध जारी रहेगा और आवश्यक सेवाएं खुली रहेंगी. जिनका प्रयोग जरूरतमंद लोग कर सकेंगे.


 नर्मदा संदेश समाचार दमोह


संवाददाता धर्मेंद्र मिश्रा




टिप्पणियाँ
Popular posts
लेम्पस बिसौरा सहित 9 राशन दुकानों में में किया गया, पौधारोपण क्षेत्रीय अधिकारी भी रहे उपस्थित
चित्र
< जबलपुर मेडिकल अस्पताल से भागा कोरोनावायरस पॉजिटिव इकबाल जानकारी मिलते ही लोगों में हड़कंप > आप सभी लोग प्रशासन का सहयोग करे जबलपुर- कोरोना पॉजिटिव बंदी मेडिकल कॉलेज से अभी-अभी भागा। कंट्रोल रूम शेष सभी थानों को अलर्ट जारी, शहरभर में नाकेबंदी कर पुलिस कर रही तलाश। घटना के बाद गढ़ा टी आई प्रशिक्षु आईपीएस गढ़ा सीएसपी रोहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ने ₹10000 का इनाम घोषित किया 9 अप्रैल को इंदौर से उसे जबलपुर सेंट्रल जेल लाया गया था हालांकि जेल गेट के बाहर ही जेल अधीक्षक गोपाल ताम्रकार ने उसे बीमार देख विक्टोरिया अस्पताल भिजवा दिया था जहां अगले दिन रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उसे मेडिकल शिफ्ट कर दिया गया था।घर पर रहें सुरक्षित रहें । मनीष तिवारी प्रधान संपादक नर्मदा संदेश समाचार पत्र
चित्र
झोलाछाप डॉक्टर कर रहे कोरोना जैसी बीमारी में लोगों का उपचार प्रशासन मौन
चित्र
पिथौरागढ़ में चीन सीमा से जोड़ने वाले दो और पुलों की हालत खराब 
चित्र
क्यों लगे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और छिंदवाड़ा के सांसद नकुल नाथ के लापता होने के पोस्टर
चित्र