कोरोना योद्वा सम्मान से सम्मानित हुए मंडला SP दीपक कुमार शुक्ला



*आज अखिल भारतीय मानव अधिकार संगठन मंडला द्वारा पुलिस अधीक्षक(SP)श्री दीपक कुमार शुक्ला जी का पुष्प गुच्छ से स्वागत और कोरोना योद्वा सम्मान से सम्मानित किया गया। जिसमे जिला अध्यक्ष अभिषेक यादव जी ने कहा कि आप समाज के प्रमुख अंग हैं और आपके नेतृत्व मे कोरोना से लड़ने कि शक्ति आम लोगो को मिलती है। जिस प्रकार मंडला जिला में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद किये । आम लोगो से मास्क लगाने और सेनेटाइजर का प्रयोग करने के लिए अपील किये और कोरोना काल मे जिले में हर संभव नियंत्रण पा रहे हैं।SP भाई साहब ने सभी सदस्यों का मनोबल बढ़ाते हुए संगठन को बधाई दी और मानव हित के कार्यो के लिए संगठन को सराहा। कोरोना वायरस के प्रथम काल से वर्तमान कि सेवाओं को देखते हुए संगठन का आभार प्रकट किये और आगे भी ऐसा ही सहयोग मिलेगा। संगठन से सभी कार्यकर्ताओं से मंडला जिला के लिए अच्छा कार्य करने के लिए और मानव हित मे हमेशा आगे बढ़कर कार्य करने के लिए कहे। जिसमे संगठन के जिला अध्यक्ष अभिषेक यादव,जिला महासचिव विशाल झारिया,संगठन मंत्री सुरेश पटेल,संभाग मंत्री श्लोक कुमार केवट,हिमांशू हरदहा एवं सभी सदस्य गण उपस्थित रहे।



टिप्पणियाँ
Popular posts
लेम्पस बिसौरा सहित 9 राशन दुकानों में में किया गया, पौधारोपण क्षेत्रीय अधिकारी भी रहे उपस्थित
चित्र
< जबलपुर मेडिकल अस्पताल से भागा कोरोनावायरस पॉजिटिव इकबाल जानकारी मिलते ही लोगों में हड़कंप > आप सभी लोग प्रशासन का सहयोग करे जबलपुर- कोरोना पॉजिटिव बंदी मेडिकल कॉलेज से अभी-अभी भागा। कंट्रोल रूम शेष सभी थानों को अलर्ट जारी, शहरभर में नाकेबंदी कर पुलिस कर रही तलाश। घटना के बाद गढ़ा टी आई प्रशिक्षु आईपीएस गढ़ा सीएसपी रोहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ने ₹10000 का इनाम घोषित किया 9 अप्रैल को इंदौर से उसे जबलपुर सेंट्रल जेल लाया गया था हालांकि जेल गेट के बाहर ही जेल अधीक्षक गोपाल ताम्रकार ने उसे बीमार देख विक्टोरिया अस्पताल भिजवा दिया था जहां अगले दिन रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उसे मेडिकल शिफ्ट कर दिया गया था।घर पर रहें सुरक्षित रहें । मनीष तिवारी प्रधान संपादक नर्मदा संदेश समाचार पत्र
चित्र
झोलाछाप डॉक्टर कर रहे कोरोना जैसी बीमारी में लोगों का उपचार प्रशासन मौन
चित्र
पिथौरागढ़ में चीन सीमा से जोड़ने वाले दो और पुलों की हालत खराब 
चित्र
क्यों लगे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और छिंदवाड़ा के सांसद नकुल नाथ के लापता होने के पोस्टर
चित्र