*कोरोना वायरस संक्रमण के बीच आगामी त्यौहारों को देखते हुए शासन द्वारा जारी की गई नवीन गाईडलाईन, मण्डला पुलिस द्वारा शांति समिती की बैठकों में संक्रमण से बचाव के लिये निर्देशों का पालन कर त्यौहार मनाने की दी जा रही समझाईश*
प्रदेश में अनलाक की घोषणा के उपरांत कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे के बीच आगामी समय में राखी, ईद, जन्माष्टमी आदि कई प्रमुख त्यौहार आने वाले है । इन त्यौहारों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने तथा आमजनता के स्वास्थ एवं सुरक्षा को देखते हुए म.प्र. गृह मंत्रालय द्वारा कोरोना वायरस से बचाव तथा धार्मिक आयोजनों के संबंध में नवीन दिशा-निर्देश जारी किये गये है । मण्डला पुलिस एवं जिला प्रशासन द्वारा शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन सुनिश्चित कराने एवं जिला मण्डला में कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिये सभी आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं । पुलिस अधीक्षक मण्डला श्री दीपक कुमार शुक्ला द्वारा शासन द्वारा जारी किये गये निर्देशों के संबंध में आमजनता को अवगत कराने, निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने तथा शांति समिती की बैठकों लेकर आगामी त्यौहारों में जिलें में शांति व्यवस्था के साथ साथ कोरोना से बचाव सुनिश्चित करने के लिये लोगों को जागरुक करने के लिये जिले के सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है ।
इसी तारतम्य दिनांक 27.07.2020 को थाना बिछिया में क्षेत्र के धर्मगुरुओं, गणमान्य नागरिकों तथा शांति समिती के सदस्यों की बैठक आयोजित की गई । इस बैठक में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बिछिया, अनुविभागीय दण्डाधिकारी बिछिया, तहसीलदार बिछिया, थाना प्रभारी बिछिया के अलावा क्षेत्र के प्रमुख धर्मगुरु, गणमान्य नागरिक तथा थाना बिछिया के शांति समिती के सदस्य सम्मिलित हुए । बैठक में पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों द्वारा आगामी समय में आने वाले रक्षाबंधन, ईद, जनमाष्टमी, भुजरिया आदि प्रमुख त्यौहारों के दौरान क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने के साथ साथ कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिये जरुर कदमों के संबंध में सभी पक्षों से विस्तारपूर्वक चर्चा की गई । पुलिस अधिकारियों द्वारा बैठक में म.प्र. शासन द्वारा त्यौहारों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के संबंध में जारी की गई नवीन गाईडलाईन की जानकारी भी सभी लोगों को प्रदान की गई जिसमें मुख्य रुप से सार्वजनिक स्थानों पर किसी भी प्रकार के धार्मिक आयोजन ना करने, किसी भी प्रकार के धार्मिक जुलुस या रैली नही निकालने, सार्वजनिक स्थानों पर मुर्ति, पांडाल अथवा झांकी नही लगाना प्रमुख है । इसके अतिरिक्त किसी भी धार्मिक स्थल पर एक समय में 05 से अधिक व्यक्तियों के इकठ्ठे नही होने, ऐसे स्थानों पर पूरे समय फेसमास्क लगाने तथा सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने, विवाह समारोह तथा अंतिम संस्कार के कार्यक्रमों में 20 से अधिक व्यक्तियों को सम्मिलित नही होने के निर्दश भी शासन द्वारा जारी नवीन गाईडलाईन में दिये गये है । थाना बिछिया में आयोजित शांति समिती की बैठक में उपस्थित सभी लोगों द्वारा शासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करते हुए धार्मिक त्यौहारों को अपने अपने घरों में मनाने एवं कोरोना से रोकथाम में प्रशासन को पूर्ण सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया गया है ।
पुलिस अधीक्षक मण्डला श्री दीपक कुमार शुक्ला द्वारा आगामी दो दिनों में बाकी थाना और चौकी क्षेत्रों में भी सभी अनुविभागीय पुलिस अधिकारियों, थाना एवं चौकी प्रभारियों को संबंधित कार्यपालक दण्डाधिकारी एवं राजस्व अधिकारियों के साथ संयुक्त रुप से इसी प्रकार शांति समिती की बैठकों का आयोजन करने के निर्देश दिये गये है । पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों को शासन द्वारा जारी किये गये दिशा निर्देशों से अपने क्षेत्र की आमजनता को अवगत कराने के साथ साथ शांति समिती के सदस्यों के सहयोग से त्यौहारों के दौरान क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने, शासन के निर्देशों का पालन करवाने तथा आमजनता को अपने अपने घरों में ही त्यौहारों को मनाने के लिये जागरुक करने के निर्देश भी दिये गये हैं ।