मण्डला 18 जुलाई 2020
जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित बैठक में कोरोना नियंत्रण सहित अन्य विषयांे पर चर्चा की गई। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष सरस्वती मरावी, उपाध्यक्ष शैलेष मिश्रा, सीईओ जिला पंचायत तन्वी हुड्डा सहित समस्त जिला पंचायत सदस्य एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष सरस्वती मरावी ने कहा कि कोरोना वायरस का बढ़ता संक्रमण चिंतनीय है। इस पर नियंत्रण पाने के लिए शासन और प्रशासन को सम्मिलित प्रयास करना होगा। उन्होंने जनप्रतिनिधियों का आव्हान किया कि वे भी कोरोना नियंत्रण के प्रयासों में सहभागी बनें। इस अवसर पर उपाध्यक्ष जिला पंचायत शैलेष मिश्रा ने कहा कि बाहर से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति का त्वरित चिन्हांकन कर उसका स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाए। उन्हांेने कहा कि लोगों को कोरोना से बचने के लिए सुरक्षा के मानकों के संबंध में जागरूक करने के लिए धर्मगुरूओं एवं स्वयंसेवी संस्थाओं का भी सहयोग लिया जाए। आने वाले त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए उपाध्यक्ष जिला पंचायत ने जनसामान्य को सावधानी बरतने तथा सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने के लिए विशेष अभियान संचालित करने की बात कही।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत तन्वी हुड्डा ने कहा कि कोरोना वायरस पर नियंत्रण पाने के लिए सम्मिलित प्रयासों की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग का मैदानी अमला हर घर तक दस्तक देते हुए कोरोना पर नियंत्रण पाने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने निर्देशित किया कि बाहर से आने वाले व्यक्तियों पर सतत् निगाह रखने और उनके फॉलोअप के लिए स्व-सहायता समूहों की भी भागीदारी सुनिश्चित की जाए। प्रचार-प्रसार के विभिन्न माध्यमों से स्वच्छता अभियान के साथ-साथ कोरोना के संबंध में भी लोगों को जागरूक किया जाए। सीईओ जिला पंचायत ने कोटवारों से लगातार डूंडी एवं मुनादी के माध्यम से बाहर से आए लोगों के संबंध में जानकारी एकत्र कराने के निर्देश दिए। बैठक में सामुदायिक स्वच्छता परिसरों की प्रगति पर चर्चा करते हुए इन्हें समय में पूरा कराने के निर्देश दिए गए। इसी प्रकार प्रधानमंत्री आवास के लक्ष्यों से अवगत कराते हुए कार्यों को समयसीमा में पूर्ण कराने के लिए जनप्रतिनिधियों से सहयोग की अपील की गई। बैठक में कृषि, गरीब कल्याण योजना, मनरेगा आदि योजनाओं पर भी चर्चा की गई।