कोरोना के नियंत्रण में जनप्रतिनिधियों का सहयोग आवश्यक जिला पंचायत की बैठक में विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा


मण्डला 18 जुलाई 2020
 जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित बैठक में कोरोना नियंत्रण सहित अन्य विषयांे पर चर्चा की गई। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष सरस्वती मरावी, उपाध्यक्ष शैलेष मिश्रा, सीईओ जिला पंचायत तन्वी हुड्डा सहित समस्त जिला पंचायत सदस्य एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। 


 बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष सरस्वती मरावी ने कहा कि कोरोना वायरस का बढ़ता संक्रमण चिंतनीय है। इस पर नियंत्रण पाने के लिए शासन और प्रशासन को सम्मिलित प्रयास करना होगा। उन्होंने जनप्रतिनिधियों का आव्हान किया कि वे भी कोरोना नियंत्रण के प्रयासों में सहभागी बनें। इस अवसर पर उपाध्यक्ष जिला पंचायत शैलेष मिश्रा ने कहा कि बाहर से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति का त्वरित चिन्हांकन कर उसका स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाए। उन्हांेने कहा कि लोगों को कोरोना से बचने के लिए सुरक्षा के मानकों के संबंध में जागरूक करने के लिए धर्मगुरूओं एवं स्वयंसेवी संस्थाओं का भी सहयोग लिया जाए। आने वाले त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए उपाध्यक्ष जिला पंचायत ने जनसामान्य को सावधानी बरतने तथा सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने के लिए विशेष अभियान संचालित करने की बात कही। 
 


बैठक में सीईओ जिला पंचायत तन्वी हुड्डा ने कहा कि कोरोना वायरस पर नियंत्रण पाने के लिए सम्मिलित प्रयासों की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग का मैदानी अमला हर घर तक दस्तक देते हुए कोरोना पर नियंत्रण पाने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने निर्देशित किया कि बाहर से आने वाले व्यक्तियों पर सतत् निगाह रखने और उनके फॉलोअप के लिए स्व-सहायता समूहों की भी भागीदारी सुनिश्चित की जाए। प्रचार-प्रसार के विभिन्न माध्यमों से स्वच्छता अभियान के साथ-साथ कोरोना के संबंध में भी लोगों को जागरूक किया जाए। सीईओ जिला पंचायत ने कोटवारों से लगातार डूंडी एवं मुनादी के माध्यम से बाहर से आए लोगों के संबंध में जानकारी एकत्र कराने के निर्देश दिए। बैठक में सामुदायिक स्वच्छता परिसरों की प्रगति पर चर्चा करते हुए इन्हें समय में पूरा कराने के निर्देश दिए गए। इसी प्रकार प्रधानमंत्री आवास के लक्ष्यों से अवगत कराते हुए कार्यों को समयसीमा में पूर्ण कराने के लिए जनप्रतिनिधियों से सहयोग की अपील की गई। बैठक में कृषि, गरीब कल्याण योजना, मनरेगा आदि योजनाओं पर भी चर्चा की गई।



टिप्पणियाँ
Popular posts
लेम्पस बिसौरा सहित 9 राशन दुकानों में में किया गया, पौधारोपण क्षेत्रीय अधिकारी भी रहे उपस्थित
चित्र
< जबलपुर मेडिकल अस्पताल से भागा कोरोनावायरस पॉजिटिव इकबाल जानकारी मिलते ही लोगों में हड़कंप > आप सभी लोग प्रशासन का सहयोग करे जबलपुर- कोरोना पॉजिटिव बंदी मेडिकल कॉलेज से अभी-अभी भागा। कंट्रोल रूम शेष सभी थानों को अलर्ट जारी, शहरभर में नाकेबंदी कर पुलिस कर रही तलाश। घटना के बाद गढ़ा टी आई प्रशिक्षु आईपीएस गढ़ा सीएसपी रोहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ने ₹10000 का इनाम घोषित किया 9 अप्रैल को इंदौर से उसे जबलपुर सेंट्रल जेल लाया गया था हालांकि जेल गेट के बाहर ही जेल अधीक्षक गोपाल ताम्रकार ने उसे बीमार देख विक्टोरिया अस्पताल भिजवा दिया था जहां अगले दिन रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उसे मेडिकल शिफ्ट कर दिया गया था।घर पर रहें सुरक्षित रहें । मनीष तिवारी प्रधान संपादक नर्मदा संदेश समाचार पत्र
चित्र
झोलाछाप डॉक्टर कर रहे कोरोना जैसी बीमारी में लोगों का उपचार प्रशासन मौन
चित्र
पिथौरागढ़ में चीन सीमा से जोड़ने वाले दो और पुलों की हालत खराब 
चित्र
क्यों लगे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और छिंदवाड़ा के सांसद नकुल नाथ के लापता होने के पोस्टर
चित्र