j
मण्डला 13 जुलाई 2020
कोराना वायरस के नियंत्रण और स्वास्थ्य जागरूकता के लिए चलाए जा रहे किल कोराना अभियान के तहत् अब तक मंडला जिले में 2 लाख 25 हजार 91 परिवारों का सर्वे करते हुए 10 लाख 67 हजार 30 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। सर्वे के दौरान 7970 गर्भवती महिलाएं एवं 74 टीकाकरण से छूटे बच्चे चिन्हित किए गए हैं।
इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार बम्हनी विकासखण्ड में 35969 परिवारों का सर्वे करते हुए 179236 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। बिछिया में 30896 परिवार के 145285 लोगों का, बीजाडांडी में 15954 परिवारों के 75325 लोगों का, घुघरी में 26098 परिवारों के 118164 लोगों का, मवई में 23908 परिवारों के 128947 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इसी प्रकार मोहगांव में 15565 परिवारों के 74534 लोगों का, नैनपुर में 31344 परिवारों के 150574 लोगों का, नारायणगंज में 19041 परिवारों के 80970 व्यक्तियों का, निवास में 15830 परिवार के 67501 लोगों का तथा मंडला शहर में 10486 परिवारों के 46494 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
सर्वे दल द्वारा बम्हनी विकासखण्ड में 1232, बिछिया में 1287, बीजाडांडी में 701, घुघरी में 717, मवई में 811, मोहगांव में 663, नैनपुर में 1171, नारायणगंज में 481, निवास में 651 एवं मंडला शहर में 256 गर्भवती महिलाओं का चिन्हांकन किया गया। इसी प्रकार सर्वे दल द्वारा शून्य से 12 माह तक के कुल 74 बच्चे चिन्हित किए गए हैं जिनमें बिछिया में 27, घुघरी में 3, मवई में 36, नारायणगंज में 2 एवं मंडला शहर में 6 टीकाकरण से छूटे बच्चे चिन्हित किए गए हैं। उल्लेखनीय है कि किल कोरोना अभियान के अंतर्गत 5 से 15 जुलाई के मध्य घर-घर सर्वेक्षण के माध्यम से कोरोना संक्रमण व अन्य रोगों का परीक्षण किया जा रहा है।
नर्मदा संदेश समाचार मंडला
संवाददाता-आलेख तिवारी
Contect-+916268902646