केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री श्री प्रहलाद पटेल ने  शहीद यशवंत जी की प्रतिमा का किया अनावरण 


दमोह : 27 जुलाई 2020
 केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री श्री प्रहलाद पटेल ने आज प्रात: 9:30 बजे शहीद यशवंत चौक पर शहीद यशवंत जी की प्रतिमा का अनावरण किया। उन्होंने कहा मैं मेरे मित्र देवेन्द्र शर्मा जी का आभारी हूँ, जिन्होंने जयपुर से यह प्रतिमा भिजवाई। श्री पटेल ने शहीद परिवार के प्रति नमन व्यक्त करते हुये कहा इतनी यशस्वी गाथा जिसे आने वाली पीढ़ी इसे और आगे बढ़ायेगी, सीखेगी। यही मेरी अपेक्षा है कि इन स्थानों की स्वच्छता, शुद्धता बनाये रखना केवल सरकार का काम नही है, अपितु समाज का काम भी है, मेरा विश्वास है कि हम सब मिलकर इसे पूरा करेंगे।
 इस अवसर पर श्रीमती पुष्पलता सिंह, पूर्व मंत्री श्री जयंत कुमार मलैया, जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटैल, विधायक श्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी, बिहारी लाल गौतम, विद्यासागर पाण्डे, सांसद प्रतिनिधि और कार्यक्रम संयोजक डॉ आलोक गोस्वामी, वरिष्ठ पत्रकार दादा नारायण सिंह ठाकुर, वरिष्ठ पत्रकार पं.नरेन्द्र दुबे, , गोपाल पटैल, पं अशोक तिवारी, पं.सत्यनारायण तिवारी, राजीव अयाची, मनीष सोनी, अनुपम सोनी, मोंटी रैकवार, नित्या प्यासी, प्रमोद विश्वकर्मा, पप्पू मलाई, नर्मदा सिंह एकता, शहीद के परिजन बबलू ठाकुर, देवी सिंह ठाकुर, राजेन्द्र सिंह, बहादुर सिंह, किशोर सिंह सहित अन्य गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि और सम्मानीय मीडिया प्रतिनिधि मौजूद रहे। 


 नर्मदा संदेश दमोह


संवाददाता धर्मेंद्रर मिश्रा



टिप्पणियाँ
Popular posts
लेम्पस बिसौरा सहित 9 राशन दुकानों में में किया गया, पौधारोपण क्षेत्रीय अधिकारी भी रहे उपस्थित
चित्र
< जबलपुर मेडिकल अस्पताल से भागा कोरोनावायरस पॉजिटिव इकबाल जानकारी मिलते ही लोगों में हड़कंप > आप सभी लोग प्रशासन का सहयोग करे जबलपुर- कोरोना पॉजिटिव बंदी मेडिकल कॉलेज से अभी-अभी भागा। कंट्रोल रूम शेष सभी थानों को अलर्ट जारी, शहरभर में नाकेबंदी कर पुलिस कर रही तलाश। घटना के बाद गढ़ा टी आई प्रशिक्षु आईपीएस गढ़ा सीएसपी रोहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ने ₹10000 का इनाम घोषित किया 9 अप्रैल को इंदौर से उसे जबलपुर सेंट्रल जेल लाया गया था हालांकि जेल गेट के बाहर ही जेल अधीक्षक गोपाल ताम्रकार ने उसे बीमार देख विक्टोरिया अस्पताल भिजवा दिया था जहां अगले दिन रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उसे मेडिकल शिफ्ट कर दिया गया था।घर पर रहें सुरक्षित रहें । मनीष तिवारी प्रधान संपादक नर्मदा संदेश समाचार पत्र
चित्र
झोलाछाप डॉक्टर कर रहे कोरोना जैसी बीमारी में लोगों का उपचार प्रशासन मौन
चित्र
पिथौरागढ़ में चीन सीमा से जोड़ने वाले दो और पुलों की हालत खराब 
चित्र
क्यों लगे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और छिंदवाड़ा के सांसद नकुल नाथ के लापता होने के पोस्टर
चित्र