कलेक्टर ने किया कंटेनमेंट क्षेत्र का निरीक्षण


मण्डला 18 जुलाई 2020
 कलेक्टर हर्षिका सिंह ने निवास ब्लॉक में मिले कोरोना मामलों के मद्देनजर घोषित मल्ठार, पिपरिया और मेहरा सिवनी कंटेनमेंट क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने कंटेनमेंट एरिया में शासन के निर्देशानुसार जरूरी व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कंटेनमेंट एरिया में ड्यूटी कर रहे अधिकारियों से एरिया के लोगों के लिए जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कंटेनमेंट क्षेत्र में पीने के पानी, राशन की उपलब्धता, सब्जी सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं की व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। 
 कलेक्टर हर्षिका सिंह ने कंटेनमेंट क्षेत्र में स्वास्थ्य सर्वे की प्रगति के बारे में जानकारी ली तथा आयुष विभाग को रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने वाली औषधि एवं काढ़ा वितरित करने के निर्देश दिए। उन्होंने संक्रमित मरीजों के परिजनों एवं अन्य संपर्क में आने वाले व्यक्तियों के सेम्पल लेने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कंटेनमेंट क्षेत्र में पुलिस बल की तैनाती का जायजा लिया। उन्होंने पुलिस को निर्देशित किया कि कंटेनमेंट एरिया और संबंधित क्षेत्रों के लोगों की अनावश्यक आवाजाही को रोकने और प्रतिबंधात्मक आदेशों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर मीना मसराम, एसडीएम निवास पुष्पेन्द्र अहाके, ईईपीडब्ल्यूडी जीपी पटले, डीई शरद बिसेन सहित संबधित उपस्थित थे।


टिप्पणियाँ