मंडला -ताजा मामला मंडला बम्हनी बंजर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सकवाह का है।
जंहा पे कलयुगी पुत्र ने अपने बूढे बाप को मौत के घाट उतार दिया।
बताया गया की पिता व पुत्र के बीच पारिवारिक बात को लेकर के कहा सुनी हो गई। जिस पर गुस्से मे आकर बेटे ने अपने पिता के सांथ मार पीट पर उतार आया वही बुजर्ग बाप ने जिस लाठी को अपने बुढ़ापे का सहारा समझा था। आज कलयुगी बेटे ने उसी लाठी से अपने बाप को मार-मार के उसकी हत्या कर दी। वह लाठी से जब-तक प्रहार करता रहा। जबतक उसके बूढे पिता की जान नहीं चली गई। हत्यारे का नाम- दुर्गेश हरदाहा है। वहीं बूढ़े पिता का नाम-थानी लाल हरदाहा बताया जा रहा है।
घटना स्थल की जानकारी प्राप्त होत ही बम्हनी पुलिस थाने के स्टाफ घटना स्थल पर पहुंचा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
मंडला-संवाददाता *आलेख तिवारी*