आज सावन माह का चौथा सोमवार पर शुभ मुहूर्त में सुबह माँ कामाख्या माता मन्दिर की पवित्र मिट्टी श्रीराम जन्मभूमि पर अयोध्या जी भव्य मंदिर निर्माण के भूमि पूजन कार्यक्रम 5 अगस्त को सारे देश से सभी प्रमुख मन्दिरों से मिट्टी एवं पवित्र नदियाँ का जल को अयोध्या भेजा गया है| आज 27 जुलाई को पूर्वोत्तर भारत का विश्व सुप्रसिद्ध शक्ति पीठ माँ कामाख्या माता की पवित्र रज को मन्दिर के प्रमुख पुजारियों द्वारा मंत्रोच्चारण कर पृथ्वीवासी हिन्दूओं का जनमानस आस्था का केंद्र श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण के लिए विश्व हिन्दू परिषद पूर्वोत्तर गुवाहाटी क्षेत्र संगठन मंत्री श्री दिनेश तिवारी जी, विश्व हिन्दू परिषद गोरक्षा के केन्द्रीय मंत्री श्री उमेश चन्द्र पोरवाल जी, प्रान्त मंत्री विश्व हिन्दू परिषद श्री पल्लव पाराशर जी उमापति जी महानगर मंत्री चन्दन राभा जी ने आज माता मन्दिर से रज कलश पूजन सहित ग्रहण किया! परिषद इसको अयोध्या भेजीं ! जय श्री राम विश्व हिन्दू परिषद पांचजन्य भवन
गुवाहाटी
कामख्या मंदिर की रज पहुँची आयोध्या