गुण्डा बदमाशों के विरुद्ध मण्डला पुलिस का अभियान


 


चौकी हिरदेनगर पुलिस ने तलवार लेकर घुमते बदमाश को किया गिरफ्तार*


*पंजीबद्ध अपराधः-*  थाना महाराजपुर अपराध क्र. 225/2020 धारा 25 आर्म्स एक्ट


*गिरफ्तार आरोपीः-* संतोष झारिया पिता तेजलाल झारिया उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम पदमी, चैकी हिरदेनगर, महाराजपुर मंडला।
*जप्त हथियारः-*  एक लोहे की तलवार
*घटना का संक्षिप्त विवरणः-*    मण्डला पुलिस द्वारा जिलें में अवैध गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों तथा गुण्डा बदमाशों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु लगातार अभियान चलाया जा रहा है । पुलिस अधीक्षक मण्डला श्री दीपक कुमार शुक्ला द्वारा जिलें के सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्र के सक्रिय बदमाशों पर लगातार निगाह रखकर उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया गया है । 
     इसी तारतम्य में दिनांक 14.07.2020 को चौकी हिरदेनगर डायल 100 पर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम पदमी में एक बदमाश अपने हाथ में लोहे की धारदार तलवार लेकर घुम रहा है तथा गांव के लोगो को डरा धमका रहा है । चौकी हिरदेनगर पुलिस द्वारा सूचना प्राप्त होने पर तत्काल ग्राम पदमी पहुचकर तस्दीक की गई तो एक युवक हाथ में तलवार लहराते हुए लोगों को डरा धमका कर दहशत फैलाने का प्रयास कर रहा था । चौकी हिरदेनगर पुलिस द्वारा उक्त आरोपी युवक संतोष झारिया पिता तेजलाल झारिया निवासी ग्राम पदमी, चौकी हिरदेनगर, थाना महाराजपुर को पकडकर उसके कब्जे से लोहे की धारदार तलवार को जप्त कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है । 


*सराहनीय भूमिकाः-* उक्त कार्यवाही में की चौकी प्रभारी उनि जी.एस. महोबिया, प्र.आर. रामकृष्ण बघेल, प्र.आर. जीतू मर्सकोले, आर. भगवानी मसराम, आर. 441 शिवप्रसाद की सराहनीय भूमिका रही ।


टिप्पणियाँ
Popular posts
लेम्पस बिसौरा सहित 9 राशन दुकानों में में किया गया, पौधारोपण क्षेत्रीय अधिकारी भी रहे उपस्थित
चित्र
< जबलपुर मेडिकल अस्पताल से भागा कोरोनावायरस पॉजिटिव इकबाल जानकारी मिलते ही लोगों में हड़कंप > आप सभी लोग प्रशासन का सहयोग करे जबलपुर- कोरोना पॉजिटिव बंदी मेडिकल कॉलेज से अभी-अभी भागा। कंट्रोल रूम शेष सभी थानों को अलर्ट जारी, शहरभर में नाकेबंदी कर पुलिस कर रही तलाश। घटना के बाद गढ़ा टी आई प्रशिक्षु आईपीएस गढ़ा सीएसपी रोहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ने ₹10000 का इनाम घोषित किया 9 अप्रैल को इंदौर से उसे जबलपुर सेंट्रल जेल लाया गया था हालांकि जेल गेट के बाहर ही जेल अधीक्षक गोपाल ताम्रकार ने उसे बीमार देख विक्टोरिया अस्पताल भिजवा दिया था जहां अगले दिन रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उसे मेडिकल शिफ्ट कर दिया गया था।घर पर रहें सुरक्षित रहें । मनीष तिवारी प्रधान संपादक नर्मदा संदेश समाचार पत्र
चित्र
झोलाछाप डॉक्टर कर रहे कोरोना जैसी बीमारी में लोगों का उपचार प्रशासन मौन
चित्र
पिथौरागढ़ में चीन सीमा से जोड़ने वाले दो और पुलों की हालत खराब 
चित्र
क्यों लगे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और छिंदवाड़ा के सांसद नकुल नाथ के लापता होने के पोस्टर
चित्र