गुण्डा बदमाशों के विरुद्ध मण्डला पुलिस का अभियान


 


चौकी हिरदेनगर पुलिस ने तलवार लेकर घुमते बदमाश को किया गिरफ्तार*


*पंजीबद्ध अपराधः-*  थाना महाराजपुर अपराध क्र. 225/2020 धारा 25 आर्म्स एक्ट


*गिरफ्तार आरोपीः-* संतोष झारिया पिता तेजलाल झारिया उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम पदमी, चैकी हिरदेनगर, महाराजपुर मंडला।
*जप्त हथियारः-*  एक लोहे की तलवार
*घटना का संक्षिप्त विवरणः-*    मण्डला पुलिस द्वारा जिलें में अवैध गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों तथा गुण्डा बदमाशों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु लगातार अभियान चलाया जा रहा है । पुलिस अधीक्षक मण्डला श्री दीपक कुमार शुक्ला द्वारा जिलें के सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्र के सक्रिय बदमाशों पर लगातार निगाह रखकर उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया गया है । 
     इसी तारतम्य में दिनांक 14.07.2020 को चौकी हिरदेनगर डायल 100 पर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम पदमी में एक बदमाश अपने हाथ में लोहे की धारदार तलवार लेकर घुम रहा है तथा गांव के लोगो को डरा धमका रहा है । चौकी हिरदेनगर पुलिस द्वारा सूचना प्राप्त होने पर तत्काल ग्राम पदमी पहुचकर तस्दीक की गई तो एक युवक हाथ में तलवार लहराते हुए लोगों को डरा धमका कर दहशत फैलाने का प्रयास कर रहा था । चौकी हिरदेनगर पुलिस द्वारा उक्त आरोपी युवक संतोष झारिया पिता तेजलाल झारिया निवासी ग्राम पदमी, चौकी हिरदेनगर, थाना महाराजपुर को पकडकर उसके कब्जे से लोहे की धारदार तलवार को जप्त कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है । 


*सराहनीय भूमिकाः-* उक्त कार्यवाही में की चौकी प्रभारी उनि जी.एस. महोबिया, प्र.आर. रामकृष्ण बघेल, प्र.आर. जीतू मर्सकोले, आर. भगवानी मसराम, आर. 441 शिवप्रसाद की सराहनीय भूमिका रही ।


टिप्पणियाँ