ग्राम माडोगढ़ सेक्टर व ग्राम लड़ैया टोला मे   तेन्दू पत्ता बोनस लाभांश से सीसी रोड निर्माण का भूमि पूजन हुआ सम्पन्न


नरायणगंज जनपद के ग्राम माडोगढ़ सेक्टर व ग्राम लड़ैया टोला मे   तेन्दू पत्ता बोनस लाभांश से सी सी रोड निर्माण का भूमि पूजन हुआ सम्पन्न। 


मंडला /नरायणगंज -आज दिनांक 12/ 07/2020 दिन रविवार को ग्राम पंचायत माड़ोगढ़ के लड़ैया टोला में तेन्दूपत्ता बोनस लाभांश की राशि से सी सी रोड निर्माण हेतु, भाजपा मंडल नारायणगंज के महामंत्री दीपक पदम जी एवं प्रताप मांडवे जी अध्यक्ष जल उपभोक्ता संस्था माड़ोगढ़ , के गरिमामयी उपस्थिति में जुझारू सरपंच श्री मंगल सिंह मरावी जी शोभन सिंह परस्ते जी  ओमकार सिंगरौरे जी के द्वारा भूमि पूजन कर, कार्य प्रारम्भ किया गया । 
भाजपा संगठन के केन्द्रीय सरकार में हमारे माननीय यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के मंशानुसार प्रदेश के मुखिया माननीय शिवराज सिंह जी चौहान के द्वारा प्रवासी मजदूरो के लिए, कामगारों के लिए स्थाई रूप से कार्यों का सृजन कर, काम उपलब्ध कराते हुए लोगों को रोजगार देना ताकी इस कोरोना संकट काल में लोग बेरोजगार न होने पाए और उन्हे रोजगार की तालाश में बाहर भटकना न पड़े ।
उक्त जानकारी मंडल महामंत्री दीपक पदम जी ने दी ।
इस अवसर पर प्रबंधक तेन्दू पत्ता कालपी रेन्ज सुखदीन पन्द्राम ग्राम के गणमान्य छब्बीस लाल वरकड़े, घनश्याम परते , हीरा वरकड़े, श्रीमती कशिया वरकड़े, प्रीता परस्ते, बाबू लाल , प्यारे लाल,रवि वरकड़े एवं अन्य जन उपस्थित थे ।


*नर्मदा संदेश समाचार मंडला*
*संवाददाता-आलेख तिवारी*
*Contect-+916268902646*


टिप्पणियाँ