मंडला - प्रार्थी द्वारा थाना निवास में उपस्थित होकर दिनांक 23.07.2020 को प्रथम सूचना रिपोर्ट लेख करायी कि रात 8.30 बजे आरोपी दीपकुमार, संदीप, दिलीप,दीपचंद्र
निवास द्वारा गाडी तोडने की बात को लेकर मां बहन की गाली देते हुये घर में घुसकर प्रार्थी के माता पिता,भाई, भांझी और उसके साथ लाठी डण्डो मारपीट की गयी प्रार्थी की रिपोर्ट पर से थाना निवास में आरोपीगणों के विरूद्ध अप. क्र. 78/2020 धारा 294,323,458,506 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना के दौरान सभी आरोपीगणों को गिरफ्तार कर न्यायिक मजिस्ट्रेट निवास के समक्ष पेष किया गया।
न्यायिक दण्डाधिकारी निवास के न्यायालय में आरोपीगणों द्वारा जमानत पर रिहा किये जाने हेतु जमानत आवेदन प्रस्तुत किया गया जिसका विरोध सहा.जिला लोक अभियोजन अधिकारी मनोज कुमार गुप्ता द्वारा किया गया। अभियोजन के तर्को से सहमत होकर न्यायालय के समक्ष आरोपी द्वारा प्रस्तुत जमानत आवेदन निरस्त कर जेल भेज दिया गया।
नर्मदा संदेश समाचार मंडला
संवाददाता-आलेख तिवारी
Contect. +916268902646