आलेख तिवारी - संवाददाता *नर्मदा संदेश* मंडला
*गांजा तस्करों के खिलाफ मण्डला पुलिस की बड़ी कार्यवाही, थाना मोतीनाला नें लक्जरी कार सहित 05 लाख रुपये कीमती 94 किलोग्राम गांजा किया जप्त*
*पंजीबद्ध अपराधः-* थाना मोतीनाला अपराध क्रमांक 34/2020 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट
*गिरफ्तार आरोपीः-* 1. सोबरन सिंह केवट पिता बनमाली केवट उम्र 24 साल निवासी ग्राम डेरागंधारी , देराचिरूला थाना चिरूला जिला दतिया
2. जीतू ओझा पिता रामस्वरूप ओझा उम्र 25 साल निवासी ग्राम सिमिरिया तहसील बरई थाना घाटीगाँव जिला ग्वालियर
*जप्त सामग्रीः-* 1. सफेद रंग की फोस्कवेगन वेन्टो कार क्र. क्रं. DL 7 CK 7381
2. 94.14 किलोग्राम गांजा ।
घटना का विवरणः- मण्डला जिलें में अनलाक की घोषणा के बाद से ही मण्डला पुलिस द्वारा जिलें में अवैध गतिविधियों में लिप्त बदमाशों तथा आदतन अपराधियों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है । पुलिस अधीक्षक मण्डला श्री दीपक कुमार शुक्ला द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों को लगातार अभियान चलाते हुए सभी प्रकार की अवैध गतिविधियों पर सख्ती से रोक लगाने के लिए निर्देशित किया गया है । साथ ही अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध विशेष रुप से अभियान चलाते हुए मादक पदार्थों के तस्करों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया गया है ।
इसी तारतम्य में दिनांक 07.07.2020 को थाना मोतीनाला पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की दो गांजा तस्कर एक सफेद रंग की फोक्सवेगन वेन्टो कार क्रं. DL 7 CK 7381 में चिल्पी तरफ से अवैध गांजा लेकर बिछिया की ओर से जाने वाले हैं । थाना मोतीनाला द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराने पर पुलिस अधीक्षक मण्डला श्री दीपक कुमार शुक्ला द्वारा थाना प्रभारी मोतीनाला को तत्काल नाकाबंदी कर कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया गया ।
पुलिस अधीक्षक मण्डला के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मण्डला श्री विक्रम सिंह कुशवाह के निर्देशन तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बिछिया के नेतृत्व में थाना प्रभारी मोतीनाला निरीक्षक अमृत तिग्गा द्वारा अपनी टीम के साथ ग्राम मुरकुटा चौराहा रायपुर रोड पहुंचकर नाकाबंदी कर स्टापर लगाकर रायपुर,कवर्धा तरफ से आने वाली वाहनों की सघन चैंकिंग की गई । चेकिंग के दौरान रायपुर की ओर से मुखबिर द्वारा बताये गये रंग एवं नंबर की एक सफेद रंग की फोक्सवेगन कार क्रं. DL 7 CK 7381 आती दिखाई दी जिसे पुलिस टीम द्वारा रोककर तलाशी ली गई जिसमें कार की डिक्की में कुल 90 पैकेट गांजे के रखे हुए मिले जिनका तौल करने पर कुल 94.14 किलो ग्राम गाँजा कीमती 5 लाख रूपये का मिला । पुलिस द्वारा अवैध रुप से गांजा की तस्करी कर रहे दोनो युवकों सोबरन सिंह केवट निवासी ग्राम डेरागंधारी ,देराचिरूला थाना चिरूला जिला दतिया एवं जीतू ओझा पिता रामस्वरूप ओझा उम्र 25 साल निवासी ग्राम सिमिरिया तहसील बरई थाना घाटीगाँव जिला ग्वालियर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से गांजा तथा तस्करी में प्रयुक्त वाहन को जप्त कर लिया गया है । थाना मोतीनाला द्वारा दोनो आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 34/2020 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर अग्रिम विवेचना की जा रही है । पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों से बारिकी से पूछताछ की जा रही है ।
*सराहनीय भूमिकाः-* उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी मोतीनाला निरीक्षक अमृत तिग्गा, उपनिरीक्षक प्रहलाद मर्सकोले, उनि सुदेश कुमार समन, सउनि धनराज नंदा, सउनि खडक सिंह उइके, प्र.आर.584 रविन्द्र नेताम, आर. 602, प्रशांत आर.45 प्रियांश पाठक, आर. 277 सुनील हटोले, आर.02 मधुर धुर्वे, आर. 600 घन्नू लाल यादव, आर.272 छत्रपाल रैदास व महिला आर. 635 गायत्री एवं आर. 553 पंकज यादव , 763 हृदयेश सिंह ठाकुर ,490 संजय यादव , 162 विजय मार्को थाना चिल्फी (छ.ग.) की सराहनीय भूमिका रही ।