दो नाबालिक बहनों के साथ छेड़छाड करने वाले आरोपी के विरुद्ध मण्डला पुलिस ने की कार्यवाही, चौकी हिरदेनगर पुलिस ने सूचना मिलने के कुछ ही घण्टों में आरोपी को किया गिरफ्तार
पंजीबद्ध अपराधः-* थाना महाराजपुर का अपराध क्र. 244/2020 धारा 354, 452 भादवि 9एम/10 पाक्सो एक्ट
गिरफ्तार आरोपीः-* योगेन्द्र उर्फ मुन्ना श्रीवास पिता सुरेश श्रीवास उम्र 45 वर्ष, निवासी हिरदेनगर चौकी हिरदेनगर थाना महाराजपुर मंडला।
*घटना का संक्षिप्त विवरणः-
दिनांक 28.07.2020 को चौकी हिरदेनगर पर सूचना प्राप्त हुई की चौकी क्षेत्रांतर्गत निवास करने वाली दो नाबालिक बहनों के साथ योगेन्द्र उर्फ मुन्ना श्रीवास नाम के व्यक्ति द्वारा घर में घुसकर छेड़खानी कर उन्हे परेशान किया जा रहा है । सूचना पर थाना महाराजपुर पर आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 244/2020 धारा 354, 452 भादवि 9एम/10 पाक्सो एक्ट के अंतर्गत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया तथा घटना की जानकारी चौकी प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियो को दी गई । पुलिस अधीक्षक मण्डला श्री दीपक कुमार शुक्ला द्वारा नाबालिक बच्चियों के साथ घटित छेडछाड़ की घटना को अत्यंत गंभीरता से लेते हुये चौकी प्रभारी हिरदेनगर को प्रकरण में आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर सख्त कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया गया ।
पुलिस अधीक्षक मण्डला के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मण्डला श्री विक्रम सिंह कुशवाह के निर्देशन एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) मण्डला श्री ए.व्ही. सिंह के नेतृत्व में चौकी प्रभारी हिरदेनगर उनि गिरजाशंकर महोबिया द्वारा अपनी टीम के साथ आरोपी की सघनता से तलाश करते हुए मुखबिर से प्राप्त सुचना के आधार पर दबिश देकर घटना की सूचना मिलने के कुछ ही घण्टों में आरोपी योगेन्द्र उर्फ मुन्ना श्रीवास पिता सुरेश श्रीवास निवासी हिरदेनगर को गिरफ्तार कर लिया गया है ।
*सराहनीय भूमिकाः-* उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी हिरदेनगर उनि गिरिजा शंकर महोबिया, उनि रश्मि ठाकुर, प्र.आर. जितेन्द्र मर्सकोले, आर. मनोज की सराहनीय भूमिका रही ।