औद्योगिक क्षेत्र मनेरी गौराम बाबा के सामने 2 मोटरसाइकिल की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत में 3 लोग हुए गंभीर रूप से घायल घायलों को 108 की मदद से पहुंचाया गया जबलपुर।
निवास/औद्योगिक क्षेत्र मनेरी:- बीजाडांडी थाना के मनेरी चौकी अन्तर्गत गौ राम बाबा मंदिर के समीप हुई दोपहिया वाहनों की जोरदार टक्कर बताया गया कि दुर्घटना में तीन लोग एक मोटरसाइकिल में सवार थे। सामने से आ रही दूसरी मोटरसाइकिल के बीच जोरदार टक्कर हुई जिसमें मोटरसाइकिल चालक का पैर बुरी तरह जख्मी हो गया एवं साथी दो लोगों को भी चोट आई टक्कर मारने वाली दूसरी मोटरसाइकिल चालक तुरंत फरार हो गए मौके पर मनेरी चौकी को सूचना दी गई। घटना स्थल की जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर पुलिस प्रशासन बल मौक़े पर पहुंच कर घटना स्थल की जानकारी लेने मे जुट चुकी है साथ ही मामला पंजीबद्ध किया करते हुऐ तथा 108 की मदद से तीनों जख्मी को जबलपुर हॉस्पिटल पहुंचाया गया।। पुलिस प्रशासन द्वारा पूछताछ करने पर तीनों जख्मी जिसमें संदीप सिंह मरावी पिता गोपाल मरावी उम्र 25 वर्ष ग्राम मोहगावा कुंडम (दोपहिया चालक) मोनू उरेती पिता संतराम उरेती उम्र 20 वर्ष जितेंद्र उर्रेती पिता शंकर सिंह उम्र 25 वर्ष वाहन क्रमांक MP 20MS 6382 है।।
स्थानीय पुलिस अज्ञात वाहन की खोज में जुट चुकी है पुलिस को जानकारी प्राप्त हुई है। कि उक्त अज्ञात वाहन एवं चालक समीप गांव भदारी के बताये जा रहे है।
*(नर्मदा संदेश समाचार मंडला )*
*संवाददाता-आलेख तिवारी*
*conetec -+91626890264*