आज दमोह ज़िला में 03, हटा से 04 और जबेरा से 01 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाया गया।
जिले में आज 08 पॉजिटिव केस सामने आये हैं, इसमें पुरुष 06 तथा महिलायें 02 है, महिला मरीजों की उम्र क्रमश: 60 और 62 वर्ष बताई गई है। तथा पुरुष मरीजों की 23, 24, 28, 34, 27, 26, 62, एवं 71 वर्ष है। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संगीता त्रिवेदी ने दी।
दमोह जिले के बिगड़ते हालात