चिटफंड कंपनियों एवं अन्य प्रकार की धोखाधड़ी से पीड़ित लोगों के लिए पुलिस द्वारा लगाया जा रहा है एक दिवसीय विशेष शिविर



*चिटफण्ड कंपनियों एवं अन्य प्रकार की धोखाधड़ी से पीड़ित लोगों की सहायता के लिये मण्डला पुलिस द्वारा लगाया जा रहा एक दिवसीय विशेष शिविर, सभी थानों और चौकियों पर पुलिस अधिकारियों के साथ राजस्व अधिकारी करेगें आमजनता की शिकायतों का निराकरण*
 
  प्रदेश में अनलाक की घोषणा के बाद से ही मण्डला पुलिस द्वारा अपराधी तत्वों, आदतन गुण्डे बदमाशों तथा अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है । पुलिस अधीक्षक मण्डला श्री दीपक कुमार शुक्ला द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों को अभियान के अंतर्गत विशेष रुप से आमजनता को लुभावने प्रलोभन देकर उनके साथ धोखाधड़ी करने वाली चिटफण्ड कंपनियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं । मण्डला पुलिस द्वारा आमजनता को कम समय में अधिक रिटर्न का लालच देकर, सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर पैसा ऐंठकर तथा अन्य प्रकार के प्रलोभनों के माध्यम से धोखाधड़ी करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध लगातार कार्यवाहियां की जा रही है । 
  इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मण्डला श्री दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन पर मण्डला पुलिस द्वारा दिनांक 24.07.2020 को सुबह 11.00 बजे से शाम 04.00 बजे तक एक दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है ।  जिला मण्डला के सभी थाना एवं चौकी परिसरों में आयोजित होने वाले इस एक दिवसीय विशेष शिविर के दौरान थाना क्षेत्र के पुलिस अधिकारी और संबंधित कार्यपालक दण्डाधिकारी/राजस्व अधिकारी संयुक्त रुप से उपस्थित रहेंगें तथा शिविर में आने वाले धोखाधड़ी के पीड़ितों की शिकायत को सुनकर उनकी शिकायतों पर त्वरित वैधानिक कार्यवाही करेंगें । पुलिस अधीक्षक मण्डला के निर्देशन पर सभी थाना प्रभारियों द्वारा दिनांक 23.07.2020 से ही अपने अपने क्षेत्र में पीए सिस्टम, ग्राम कोटवारों, सरपंचो तथा ग्राम एवं नगर रक्षा समिती के सदस्यों के माध्यम से इस शिविर का प्रचार प्रसार शुरु कर दिया गया है ताकि इस शिविर में अधिक से अधिक संख्या में आमजनता आकर उनके साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत पुलिस और राजस्व अधिकारियों के सामने दर्ज कर सकें । पुलिस अधीक्षक मण्डला श्री दीपक कुमार शुक्ला द्वारा जिले के सभी नागरिकों से उनके साथ घटित धोखाधड़ी संबंधी किसी भी प्रकार की घटना की शिकायत कल शिविर में आकर करने की अपील की गई है ताकि पुलिस एवं जिला प्रशासन द्वारा आमजनता के साथ धोखाधड़ी करने वाले अपराधियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही की जा सके ।


टिप्पणियाँ
Popular posts
लेम्पस बिसौरा सहित 9 राशन दुकानों में में किया गया, पौधारोपण क्षेत्रीय अधिकारी भी रहे उपस्थित
चित्र
< जबलपुर मेडिकल अस्पताल से भागा कोरोनावायरस पॉजिटिव इकबाल जानकारी मिलते ही लोगों में हड़कंप > आप सभी लोग प्रशासन का सहयोग करे जबलपुर- कोरोना पॉजिटिव बंदी मेडिकल कॉलेज से अभी-अभी भागा। कंट्रोल रूम शेष सभी थानों को अलर्ट जारी, शहरभर में नाकेबंदी कर पुलिस कर रही तलाश। घटना के बाद गढ़ा टी आई प्रशिक्षु आईपीएस गढ़ा सीएसपी रोहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ने ₹10000 का इनाम घोषित किया 9 अप्रैल को इंदौर से उसे जबलपुर सेंट्रल जेल लाया गया था हालांकि जेल गेट के बाहर ही जेल अधीक्षक गोपाल ताम्रकार ने उसे बीमार देख विक्टोरिया अस्पताल भिजवा दिया था जहां अगले दिन रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उसे मेडिकल शिफ्ट कर दिया गया था।घर पर रहें सुरक्षित रहें । मनीष तिवारी प्रधान संपादक नर्मदा संदेश समाचार पत्र
चित्र
झोलाछाप डॉक्टर कर रहे कोरोना जैसी बीमारी में लोगों का उपचार प्रशासन मौन
चित्र
पिथौरागढ़ में चीन सीमा से जोड़ने वाले दो और पुलों की हालत खराब 
चित्र
क्यों लगे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और छिंदवाड़ा के सांसद नकुल नाथ के लापता होने के पोस्टर
चित्र