चार पहिया वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर बाइक सवार 2 लोग हुऐ घायल 


निवास से  7 किलोमीटर दूर भानपुर बिसौरा मे विश्कर्मा ढाबा के पास चार पहिया वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर बाइक सवार 2 लोग हुऐ घायल 



मंडला/निवास -निवास शहपूरा मार्ग के बीच ग्राम भानपुर बिसौरा मे बने विश्कर्मा ढाबा के पास चार पहिया वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी बाइक मे सवार 2 लोग जो की गंभीर रूप से घायल हो गये। 


वहीं टक्कर मारने के वाद मौका से चार पहिया वाहन फरार हो गये। 


वहीं गांव के कुछ लोगों ने काफ़ी देर तक गाड़ी पीछा किया लेकिन वह काफ़ी तेजी मे था। जो की फरार हो गया। 



वहीं जानकारी के मुताबिक ग्रामीणों ने बताया की दोनों गाड़ी बिछिया के साइड से निवास की ओर जा रही थी। आगे बाइक सवार थे वहीं पीछे चार पहिया वाहन था जो की काफ़ी तेजी मे था। 
और विश्कर्मा ढाबे के पास साइड लेते समय यह घटना हुई है। 


वही बाइक सवार जिसमे 2 लोग सवार थे। जो की निवास हांथीतारा के समीप ग्राम आमारदादर के है जो की सरसवाही से अपने गांव जा रहे थे। 


वहीं स्थानीय लोगों ने  घायलों 108 kकी मदद से उपचार हेतु। 
निवास सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पहुंचाया गया. जहाँ उपचार जारी है।


नर्मदा संदेश समाचार मंडला 
संवाददाता-आलेख तिवारी 
contect.+916268902646


टिप्पणियाँ
Popular posts
लेम्पस बिसौरा सहित 9 राशन दुकानों में में किया गया, पौधारोपण क्षेत्रीय अधिकारी भी रहे उपस्थित
चित्र
< जबलपुर मेडिकल अस्पताल से भागा कोरोनावायरस पॉजिटिव इकबाल जानकारी मिलते ही लोगों में हड़कंप > आप सभी लोग प्रशासन का सहयोग करे जबलपुर- कोरोना पॉजिटिव बंदी मेडिकल कॉलेज से अभी-अभी भागा। कंट्रोल रूम शेष सभी थानों को अलर्ट जारी, शहरभर में नाकेबंदी कर पुलिस कर रही तलाश। घटना के बाद गढ़ा टी आई प्रशिक्षु आईपीएस गढ़ा सीएसपी रोहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ने ₹10000 का इनाम घोषित किया 9 अप्रैल को इंदौर से उसे जबलपुर सेंट्रल जेल लाया गया था हालांकि जेल गेट के बाहर ही जेल अधीक्षक गोपाल ताम्रकार ने उसे बीमार देख विक्टोरिया अस्पताल भिजवा दिया था जहां अगले दिन रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उसे मेडिकल शिफ्ट कर दिया गया था।घर पर रहें सुरक्षित रहें । मनीष तिवारी प्रधान संपादक नर्मदा संदेश समाचार पत्र
चित्र
झोलाछाप डॉक्टर कर रहे कोरोना जैसी बीमारी में लोगों का उपचार प्रशासन मौन
चित्र
पिथौरागढ़ में चीन सीमा से जोड़ने वाले दो और पुलों की हालत खराब 
चित्र
क्यों लगे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और छिंदवाड़ा के सांसद नकुल नाथ के लापता होने के पोस्टर
चित्र