बिछिया विधानसभा के विकास पुरुष बने बिछिया विधायक


 


*बिछिया विधानसभा के विकास पुरुष बने बिछिया विधायक-नागरिकों व कार्यकर्ताओं ने किया नागरिक अभिनंदन*
_ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अंजनियाँ अंतर्गत अहमदपुर ग्राम की दो दशकों से लंबित जनमांग को विधायक के अथक प्रयासों से पूर्णता मिली है। अहमदपुर हाइस्कूल का हायर सेकेंडरी स्कूल में उन्नयन करवाकर विधायक जी ने न सिर्फ ग्रामीणों की 22 वर्ष पुरानी मांग को पूरा किया है अपितु उस क्षेत्र के सैकड़ों प्रतिभावान विद्यार्थियों के स्वर्णिम भविष्य के लिए अमूल्य सौगात दी है। हमारे जननायक जनसेवक माननीय विधायक श्री नारायण सिंह पट्टा जी ने क्षेत्र में किये अपने विकास कार्यों के बल पर वास्तविक विकास पुरुष का दर्जा हासिल किया है। अब जनता ही विधायक जी को विकास पुरुष मानने लगी है। एक जनप्रतिनिधि के लिए अपने जीवन में इससे बड़ी कोई और उपलब्धि नहीं हो सकती। आज के कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं व स्कूल प्रबंधन सहित ग्राम के नागरिकों ने पगड़ी पहनाकर, अभिनंदन पत्र भेंट कर हमारे विकास पुरुष का नागरिक अभिनंदन किया।_


नर्मदा संदेश समाचार मंडला 
संवाददाता-आलेख तिवारी 
Contect-+916268902646


टिप्पणियाँ