भोपाल। - विधानसभा का शुरू होने वाला मानसून सत्र जो कि अग्रिम २० जुलाई से था, फिलहाल स्थगित हो गया है इसका फैसला शुक्रवार को विधानसभा में सर्वदलीय बैठक में सर्वसम्मति से हुआ इस सत्र में राज्य का मुख्य बजट लाया जाना था लेकिन अब अध्यादेश के जरिए बजट लाया जाएगा।
सत्र को स्थगित करने के बाद सवाल होने लगे हैं कि यदि मानसून सत्र लंबा चला तो क्या विकल्प होंगे आखिर सरकार ऑनलाइन विधानसभा सत्र क्यों नहीं बुलाती अभी भी प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सैकड़ों लोगों से बात की एवं कर रहे है कि क्या तरीके से विधानसभा सत्र क्यों नहीं बुलाया जा सकता आईटी एक्सपर्ट जी ऑनलाइन सत्र को बेहतर विकल्प बता रहे हैं।
संवाददाता - ऋतुराज