भारतीय जनता पार्टी मंडल नारायणगंज के कार्यकर्ताओं ने आज राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते हुए निवास विधायक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की


भारतीय जनता पार्टी मंडल नरायणगंज कार्यकर्तायों ने आज महामाहिम राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार  नरायणगंज को ज्ञापन सौंपते हुऐ  निवास विधायक डॉ.अशोक मर्सकोले के ऊँपर कारवाही करने की मांग की 


भारतीय जनता पार्टी मंडल नारायणगंज द्वारा जिला निर्देशानुसार निवास विधायक डॉ अशोक मर्सकोले के विरुद्ध कार्रवाई करने हेतु ज्ञापन सौंपा समाचार पत्र के अनुसार ग्राम जालौन थाना तेजगढ़ जिला दमोह के निवासी अर्जुन सिंह ने शिकायत दर्ज की है कि उसका पुत्र सुरेंद्र प्रताप सिंह जो डॉ अशोक मर्सकोले के यहां शेयर मार्केट का काम किया करता था काम छोड़कर गांव वापस आ गया था जिसे लेने स्वयं विधायक उनके ग्राम गए थे उसके ना मिलने पर उससे बात भी हुई थी तब आने से इनकार किया था परंतु विधायक ने दबाव बनाया और अतिरिक्त दंडाधिकारी से लॉकडाउन में परमिशन दिला कर उसे अपने घर बुलाया उसके बाद से प्रधान प्रताप का ना तो फोन लग रहा है ना कोई जानकारी मिल रही है जिससे संस्थाएं बढ़ रही हैं और ऐसी स्थिति में हम चाहते हैं की विधायक डॉ अशोक मस कोले के ऊपर कानूनी कार्रवाई हो और उसके पिता को पुत्र प्राप्त कराने में कानून मदद करें और इसके लिए बारीकी से जांच कराई जाएं | इस कार्यक्रम में पूर्व जिला अध्यक्ष श्री रतन सिंह ठाकुर मंडल अध्यक्ष मनोज मिश्रा मंडल महामंत्री राकेश प्रकाश चंद्र अग्रवाल दीपक पदम सुंदर सोनी सुशांत अग्रवाल प्रशांत सोनी जमील खान डॉक्टर सोमनाथ यादव अनिल सिंगरौ रे गया प्रसाद चक्रवर्ती भगवान प्रसाद मिश्रा विवेक सोनी एवं समस्त कार्यकर्ता शामिल हुऐ। 



*नर्मदा संदेश समाचार मंडला*
*संवाददाता-आलेख तिवारी*
*Contect. +916268902646*


टिप्पणियाँ