भारतीय जनता पार्टी मंडल नारायणगंज के कार्यकर्ताओं ने आज राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते हुए निवास विधायक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की


भारतीय जनता पार्टी मंडल नरायणगंज कार्यकर्तायों ने आज महामाहिम राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार  नरायणगंज को ज्ञापन सौंपते हुऐ  निवास विधायक डॉ.अशोक मर्सकोले के ऊँपर कारवाही करने की मांग की 


भारतीय जनता पार्टी मंडल नारायणगंज द्वारा जिला निर्देशानुसार निवास विधायक डॉ अशोक मर्सकोले के विरुद्ध कार्रवाई करने हेतु ज्ञापन सौंपा समाचार पत्र के अनुसार ग्राम जालौन थाना तेजगढ़ जिला दमोह के निवासी अर्जुन सिंह ने शिकायत दर्ज की है कि उसका पुत्र सुरेंद्र प्रताप सिंह जो डॉ अशोक मर्सकोले के यहां शेयर मार्केट का काम किया करता था काम छोड़कर गांव वापस आ गया था जिसे लेने स्वयं विधायक उनके ग्राम गए थे उसके ना मिलने पर उससे बात भी हुई थी तब आने से इनकार किया था परंतु विधायक ने दबाव बनाया और अतिरिक्त दंडाधिकारी से लॉकडाउन में परमिशन दिला कर उसे अपने घर बुलाया उसके बाद से प्रधान प्रताप का ना तो फोन लग रहा है ना कोई जानकारी मिल रही है जिससे संस्थाएं बढ़ रही हैं और ऐसी स्थिति में हम चाहते हैं की विधायक डॉ अशोक मस कोले के ऊपर कानूनी कार्रवाई हो और उसके पिता को पुत्र प्राप्त कराने में कानून मदद करें और इसके लिए बारीकी से जांच कराई जाएं | इस कार्यक्रम में पूर्व जिला अध्यक्ष श्री रतन सिंह ठाकुर मंडल अध्यक्ष मनोज मिश्रा मंडल महामंत्री राकेश प्रकाश चंद्र अग्रवाल दीपक पदम सुंदर सोनी सुशांत अग्रवाल प्रशांत सोनी जमील खान डॉक्टर सोमनाथ यादव अनिल सिंगरौ रे गया प्रसाद चक्रवर्ती भगवान प्रसाद मिश्रा विवेक सोनी एवं समस्त कार्यकर्ता शामिल हुऐ। 



*नर्मदा संदेश समाचार मंडला*
*संवाददाता-आलेख तिवारी*
*Contect. +916268902646*


टिप्पणियाँ
Popular posts
लेम्पस बिसौरा सहित 9 राशन दुकानों में में किया गया, पौधारोपण क्षेत्रीय अधिकारी भी रहे उपस्थित
चित्र
< जबलपुर मेडिकल अस्पताल से भागा कोरोनावायरस पॉजिटिव इकबाल जानकारी मिलते ही लोगों में हड़कंप > आप सभी लोग प्रशासन का सहयोग करे जबलपुर- कोरोना पॉजिटिव बंदी मेडिकल कॉलेज से अभी-अभी भागा। कंट्रोल रूम शेष सभी थानों को अलर्ट जारी, शहरभर में नाकेबंदी कर पुलिस कर रही तलाश। घटना के बाद गढ़ा टी आई प्रशिक्षु आईपीएस गढ़ा सीएसपी रोहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ने ₹10000 का इनाम घोषित किया 9 अप्रैल को इंदौर से उसे जबलपुर सेंट्रल जेल लाया गया था हालांकि जेल गेट के बाहर ही जेल अधीक्षक गोपाल ताम्रकार ने उसे बीमार देख विक्टोरिया अस्पताल भिजवा दिया था जहां अगले दिन रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उसे मेडिकल शिफ्ट कर दिया गया था।घर पर रहें सुरक्षित रहें । मनीष तिवारी प्रधान संपादक नर्मदा संदेश समाचार पत्र
चित्र
झोलाछाप डॉक्टर कर रहे कोरोना जैसी बीमारी में लोगों का उपचार प्रशासन मौन
चित्र
पिथौरागढ़ में चीन सीमा से जोड़ने वाले दो और पुलों की हालत खराब 
चित्र
क्यों लगे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और छिंदवाड़ा के सांसद नकुल नाथ के लापता होने के पोस्टर
चित्र