भाजपा सरकार के 100 दिन की उपलब्धियां को बूथ स्तर तक पहुंचा रहे हैं कार्यकर्ता


 


भाजपा मंडल नरायणगंज  प्रदेश भाजपा सरकार की 100 दिन की उपलब्धि बूथ स्तर तक पहुंचा रहे कार्यकर्ता*"              नारायणगंज-: विगत दिवस  प्रदेश एवं जिला भाजपा संगठन के निर्देशानुसार भाजपा सरकार के 100 दिन पूरे होने के उपलक्ष्य में सरकार के द्वारा किये गये जनहित कार्यों की जानकारी बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं के माध्यम से जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से भाजपा मंडल नारायणगंज के मानेगांव सेक्टर के अन्तर्गत ग्राम पंचायत सिंगौधा एवं पाठा में मंडल के अध्यक्ष आदरणीय मनोज जी मिश्रा के कुशल नेतृत्व में बैठक का आयोजन किया गया , जिसमें कांग्रेस सरकार की जनता के साथ किये गये वादा खिलाफी डेढ़ साल में भी कमलनाथ जी की सरकार ने एक भी वादा पूरा नही किया , और तो और भाजपा सरकार की जन हितकारी योजनाओं को भी बंद कर दिया गया , जिसमें कुछ के नाम बदल तो  दिया गया पर क्रियान्वयन तक नही हो पाया ।


वहीं दूसरी ओर भाजपा सरकार ने मात्र 100 दिन में जो जनता के लिए किया पुनः सारी योजनाओं को प्रारम्भ करते हुए , तथा कोरोना संकट मे भी तन मन धन से सरकार के साथ पार्टी काय॔कताओ ने भी सेवा कार्य किया, जो सत्ता सुख नही बल्कि देश की सुरक्षा एंव जनहित कार्य भाजपा का प्रमुख उद्देश्य है ।आदी बहुत सी जानकारी मिश्रा जी एवं वक्ताओं के द्वारा दी गई ।
उक्त बैठक में मंडल अध्यक्ष आदरणीय मनोज जी मिश्रा महामंत्री दीपक जी पदम सेक्टर प्रभारी विनय जी नामदेव डी एल उद्दे जी फागू लाल जी अमित कुमार जी प्रेम लाल मरावी जी देव सिंह परते ईन्द्रु परते जी राजकुमार जी आदी काय॔कता उपस्थित थे वहीं ग्राम पाठा में पार्टी के रीति नीति से प्रभावित होकर निम्न युवाओं ने क्रमशः 
1- प्रेम लाल मरावी जी देहरा से
2- सुखदेव मरावी जी - -
3- गोपल मरावी जी - -
4- दुर्गे उरैती जी पाठा से
5- हरिशंकर परते जी - -
6- सुरजीत कुंजाम जी - -
7- मुकेश सैयाम जी - -
8-रोहित सैयाम जी - -
9- संजय बर्मन जी आदी स्वेच्छा से भाजपा की सदस्यता ली ।



*नर्मदा संदेश समाचार मंडला*
*संवाददाता-आलेख तिवारी*  
contect-+916268902646*


टिप्पणियाँ