आलेख तिवारी - संवाददाता *नर्मदा संदेश* मंडला
*बेरोजगार युवकों को सरकारी नौकरी दिलवाने के नाम पर धोखाधड़ी कर लाखों रुपये ऐंठने वाले आरोपी के खिलाफ मण्डला पुलिस ने किया अपराध दर्ज, चौकी अंजनिया पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार*
*अपराध क्रमांक:–* थाना बम्हनी अपराध क्रमांक 114/2020 धारा 420 भादवि
*गिरफ्तार आरोपीः-* संजय पटेल पिता मिथलेश पटेल उम्र 42 वर्ष निवासी अंजनिया थाना बम्हनी ।
*घटना का संक्षिप्त विवरणः-* दिनांक 04/07/2020 को शिकायतकर्ता अशोक दास पड़वार पिता कृष्णदास पड़वार निवासी नयागांव थाना घुघरी व अन्य 07 लोगो द्वारा चौकी अंजनिया में शिकायत की गई कि संजय पटेल द्वारा शिक्षा विभाग में चपरासी की नौकरी लगाने के नाम पर आठ लोगों से 5 लाख 26 हजार रुपये लिये है लेकिन आज दिनांक तक किसी भी व्यक्ति को नौकरी नहीं मिली और अन्य लोगो को भी नौकरी लगाने का झांसा देकर लाखों रुपये ले लिए गए है ।
पुलिस द्वारा उक्त शिकायतों की जाँच की गई तथा जाँच पर आरोप सही पाने पर आरोपी संजय पटैल पिता मिथलेश पटेल , निवासी अंजनिया के विरुद्ध थाना बम्हनी पर अपराध क्रमांक 114/2020 धारा 420 भादवि पंजीबद्ध किया गया । थाना प्रभारी बम्हनी द्वारा उक्त घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराने पर पुलिस अधीक्षक मण्डला श्री दीपक कुमार शुक्ला द्वारा चौकी प्रभारी अंजनिया को बेरोजगार युवकों को नौकरी का झाँसा देकर लाखों रुपये ठगने वाले आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने के लिये निर्देशित किया गया ।
इसी तारतम्य में दिनांक 07.07.2020 को पुलिस अधीक्षक मण्डला के मार्गदर्शन , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मण्डला श्री विक्रम सिंह कुशवाहा के निर्देशन तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नैनपुर आकांक्षा चतुर्वेदी के नेतृत्व में अंजनिया पुलिस द्वारा सायबर सेल की सहायता से आरोपी की तलाश में लगातार दबीश देते हुए आरोपी की घेराबंदी करते हुए घटना के आरोपी संजय पटेल पिता मिथलेश, निवासी अंजनिया को अंजनिया क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है । पुलिस द्वारा आरोपी से उसके द्वारा ठगे गये अन्य बेरोजगार युवकों तथा घटना में उसके साथ सम्मिलित अन्य लोगों के संबंध में बारिकी से पूछताछ कर आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है ।
*सराहनीय भूमिका:-* उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी अंजनिया दुर्गा प्रसाद अंजनिया, प्र.आर. उत्तम पटेल, प्र.आर. सुशील डेहरिया, प्र.आर. 161 राजेश अहीरवार, तथा सायबर सेल आरक्षक सुरेश भटेरे की विशेष भूमिका रही ।