2 ट्रक 1 टाटा 709 अवैध रेत परिवाहन
पुलिस अधीक्षक मंडला के निर्देशन में व एसडीओपी नैनपुर के मार्गदर्शन में अवैध रेत खनन और अवैध रेत परिवाहन करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बम्हनी पुलिस द्वारा ग्वार रोड पर ट्रक क्र, MP 19 GD 0884 आयुष साहू निवासी निवास , लफरा से ट्रक क्र,MP 20 GA 4036 राजेन्द्र यादव निवासी मोहगांव ,भड़िया से टाटा 709 क्र,MP 51 G 0317 बंटी रॉय निवासी जामगांव की गाड़ियों को रेत का अवैध परिवहन करते हुए पकड़ा गया बम्हनी पुलिस के द्वारा पहली बार ट्रको को पकड़ा गया है । पुलिस थाना लाकर सुरक्षार्थ खड़ा किया गया अग्रिम कार्यवाही खनिज विभाग के द्वारा की जाएगी पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी आशीष शर्मा ए एस आई इडपाचे,आरक्षक सुनील आरक्षक संजय आरक्षक ओम प्रकाश श्री नारायण का योगदान रहा।