*अवैध गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध मण्डला पुलिस की कार्यवाही, थाना कोतवाली पुलिस नें जुँआ खेल रहे आरोपियों और अवैध शराब बेचने वाले बदमाश को किया गिरफ्तार*
जिलें में अनलाक की घोषणा के बाद से ही अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने के उद्देश्य से मण्डला पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाहिया की जा रही है । पुलिस अधीक्षक मण्डला श्री दीपक कुमार शुक्ला द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्रों में सभी प्रकार की अवैध गतिविधियों में लिप्त बदमाशों पर सख्त कार्यवाही करते हुए सभी प्रकार की अवैध गतिविधियों पर सख्ती से लगाम लगाने के लिये निर्दशित किया गया है ।
इसी तारतम्य में दिनांक 24.07.2020 को थाना कोतवाली पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की यात्री प्रतिक्षालय बस स्टेण्ट मंडला में कुछ लोग जुँआ खेल रहे हैं । सूचना पर थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक निलेश दोहरे द्वारा अपनी टीम के साथ कार्यवाही करते हुए बस स्टेण्ड पर जुआ खेल रहे व्यक्तियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया । पकडे गये आरोपियों (1) मुकेश सोनवानी पिता स्व.कमलदास सोनवानी उम्र 32 वर्ष निवासी सरदार पटेल वार्ड मंडला (2) थामस वर्गिस पिता के.वी.वर्गिस उम्र 47 साल निवासी रानी दुर्गावती वार्ड मंडला (3) अशोक कुकरेजा पिता परमानन्द कुकरेजा उम्र 46 साल निवासी जैन मंदिर के पीछे पड़ाव मंडला को अवैध रुप से जुंआ खेलता पाये जाने पर पुलिस द्वारा आरोपियों के कब्जे से नगदी रकम तथा ताश पत्तों को जप्त कर उनके विरुद्ध जुँआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है ।
इसी प्रकार दिनांक 26.07.2020 को थाना कोतवाली पुलिस द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर बडी खैरी मैन रोड से आरोपी योगेश्वर मरावी पिता धनसिंह मरावी उम्र 22 साल निवासी घुघरी रोड डोंगर मंडला वार्ड क्र. 04 हाल बरबसपुर थाना मंडला के कब्जे से 6 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची महुआ शराब को जप्त कर आरोपी के विरुद्ध अवैध कच्ची शराब बेचने का प्रयास करने के जुर्म में गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई है ।
*सराहनीय भूमिकाः-* उक्त कार्यवाही में थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीलेश दोहरे , सउनि. राजेंद्र हरदहा, आरक्षक विजय तेकाम , केशव मरावी की सराहनीय भूमिका रही ।