अतिथि शिक्षकों ने उठाई नियुक्ति की माँग

संकुल प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन 


मंडला /संकुल प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन लगभग आधा जुलाई  माह बीत जाने के बाद भी जब अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया प्रारम्भ नही की गयी तब पूर्व में कार्यरत अतिथि शिक्षक एकत्रित होकर नियुक्ति की माँग उठाने लगे है । इसी क्रम में संकुल केन्द्र बबलिया जिला मंडला के कई दर्जन पूर्व में  कार्यरत अतिथि शिक्षक एकत्रित होकर संकुल प्राचार्य  व प्रदेश अध्यक्ष डी .के .सिंगौर से अतिथि शिक्षकों को पुनः सेवा में लेने की माँग की एवम् ज्ञापन सौंपा । अतिथि शिक्षकों ने बताया की कई शाला एक शिक्षकीय है एवम शिक्षकों की अत्यंत कमी के कारण विभाग द्वारा ऑनलाइन शिक्षण कार्यक्रम हमारा घर हमारा विद्यालय , पुस्तक वितरण एवम् प्रवेश कार्यक्रम में कई शाला प्रमुख अतिथि शिक्षकों से काम ले रहे है । 
उल्लेखनीय है कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना संकट के चलते किसी को भी सेवा से पृथक नही करने एवम् वेतन से वंचित नही करने के निर्देश दिये थे । इसी परिपेक्ष्य  में मध्यप्रदेश शासन ने अतिथि शिक्षकों को मार्च एवम अप्रैल माह के वेतन के भुगतान के निर्देश दिये गए ।चूँकि प्रति वर्ष जुलाई माह से अतिथि शिक्षको की नियुक्ति प्रारम्भ हो जाती थी । इसे देखते हुए अतिथि शिक्षक अब जुलाई माह से नियुक्ति करने की आवाज उठा रहे है । ट्राइबल वेलफेयर टीचर्स एसोसियेशन के प्रदेश अध्यक्ष डी .के .सिंगौर ने अतिथि शिक्षकों से कहा कि आपकी माँग जायज है । चूँकि  कोरोना संकट में विद्यालय बंद हैं लेकिन विद्यार्थियों  के हितो को देख कर शासन द्वारा ऑनलाइन शिक्षण , हमारा घर हमारा विद्यालय  पुस्तकों का वितरण एवम प्रवेश कार्यक्रम चलाने का निर्णय लिया है  जोकि बिना  अतिथि शिक्षकों के सफलता पूर्वक इसका क्रियान्वयन सम्भव नही है डी .के .सिंगौर ने अतिथि शिक्षकों को भरोसा दिलाया कि  उनकी आवाज शासन और प्रशासन तक पहुँचायेंगे । 
प्रदेश अध्यक्ष डी .के .सिंगौर ने माना कि ट्राइबल जिलों में बड़ी संख्या में  शिक्षकों के पद रिक्त हैं  और बिना अतिथि शिक्षकों के ऑनलाइन शिक्षण , हमारा घर हमारा विद्यालय , पुस्तक वितरण एवम प्रवेश कार्यक्रम चला पाना सम्भव नही है । 



'' यह बात सही है कि विद्यालयों में शिक्षकों की कमी है जिसके चलते विद्यालय प्रमुख पूर्व में कार्यरत अतिथि शिक्षकों से कार्य ले रहे  है एवम अतिथि शिक्षक भी पुनः नियुक्ति की प्रत्याशा में कार्य कर रहे है । ऐसे में जुलाई माह से ही अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति कर उन्हे मानदेय दिया जाना उचित होगा  ।'' 
डी के सिंगौर 
प्रदेश अध्यक्ष 
ट्रायबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन


नर्मदा संदेश समाचार मंडला 
संवाददाता-आलेख तिवारी 
Contect-+916268902646


टिप्पणियाँ
Popular posts
लेम्पस बिसौरा सहित 9 राशन दुकानों में में किया गया, पौधारोपण क्षेत्रीय अधिकारी भी रहे उपस्थित
चित्र
< जबलपुर मेडिकल अस्पताल से भागा कोरोनावायरस पॉजिटिव इकबाल जानकारी मिलते ही लोगों में हड़कंप > आप सभी लोग प्रशासन का सहयोग करे जबलपुर- कोरोना पॉजिटिव बंदी मेडिकल कॉलेज से अभी-अभी भागा। कंट्रोल रूम शेष सभी थानों को अलर्ट जारी, शहरभर में नाकेबंदी कर पुलिस कर रही तलाश। घटना के बाद गढ़ा टी आई प्रशिक्षु आईपीएस गढ़ा सीएसपी रोहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ने ₹10000 का इनाम घोषित किया 9 अप्रैल को इंदौर से उसे जबलपुर सेंट्रल जेल लाया गया था हालांकि जेल गेट के बाहर ही जेल अधीक्षक गोपाल ताम्रकार ने उसे बीमार देख विक्टोरिया अस्पताल भिजवा दिया था जहां अगले दिन रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उसे मेडिकल शिफ्ट कर दिया गया था।घर पर रहें सुरक्षित रहें । मनीष तिवारी प्रधान संपादक नर्मदा संदेश समाचार पत्र
चित्र
झोलाछाप डॉक्टर कर रहे कोरोना जैसी बीमारी में लोगों का उपचार प्रशासन मौन
चित्र
पिथौरागढ़ में चीन सीमा से जोड़ने वाले दो और पुलों की हालत खराब 
चित्र
क्यों लगे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और छिंदवाड़ा के सांसद नकुल नाथ के लापता होने के पोस्टर
चित्र