अंजनिया उपतहसील के अंतर्गत ग्राम करियागाव मे बनी मुख्यमंत्री सड़क मे भारी वाहन लाना पड़ा मेहँगा खाद से भरा  ट्रक जा पलटा पुलिया के नीचे


करियागाव में एक खाद व्यपारी का माल लाते हुए आज सुबह एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमें खाद भारी हुई थी  ट्रक जिस पुलिया से गुजर रहा था वो पुलिया ट्रक के वजन के कारण से क्षतिग्रस्त हो गई और वजन अधिक होने के कारण से पुलिया टूट गई जिस कारण से खाद से भरा ट्रक पानी मे जा पलटा ड्राइवर ओर क्लीनर को सुरक्षित गाँव वालों ने पानी से बाहर निकला।
वही गाँव वालों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए ये बताया कि गाँव को नेशनल हाईवे 30 से जोड़ने के लिए एक मात्र मुख्य मार्ग यही है पुलिया के टूट जाने से अब वो बाधित हो और जिस कारण से अब इमरजेंसी में चार पहिया वाहन गाँव मे प्रवेश नही कर पायेंगे।


आज एक निजी खाद व्यापारी संदीप बाधवानी की लापरवाही के चलते साशकीय संपंती को नुकसान पहुँचा है। खाद व्यपारी ये जानते हुए की भारी वाहनों का प्रवेश मुख्यमंत्री सड़क पर बंद है फिर भी व्यपारी द्वारा जानबूझ कर लापरवाही बरती जा रही थी।  और निरंतर हर वर्ष ही 25से 30 ट्रक खाद गाँव तक बिना रोकटोक के मंगाई जाती रही है। जिसकी सूचना प्रशाशन को व्यपारी द्वारा कभी भी नही दी गई।


इस साल भी यही कारोवार ग्रमीणों के माना करने के बाद भी ग्राम धड़ल्ले से चल रहा था। लेकिन खाद व्यापरी की इस अनदेखी का खामयाजा ग्रामीणों को भी भुगतना पड़ रहा है। 
अब इनका गांव से वाहन लेकर आने जाने मे दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। 


नर्मदा संदेश समाचार मंडला
संवाददाता-आलेख तिवारी 
Contect.+916268902646


टिप्पणियाँ