मंडला - जिले के बीजाडांडी थाना क्षेत्र के ग्राम मनेरी आपसी रंजिस के चलते 2 बच्चे एवं 4 पुरुषों की तलवार से काट कर हत्या करदी गई हैं। बताया गया है आरोपी और मृतक दोनों एक ही परिवार के थे दोनों परिवारों में पुराने समय से किसी बात को लेकर रंजिस चली आ रही थी। जिसके चलते आरोपी संतोष सोनी और उसके भाई हरि सोनी भाजपा के नेता रज्जन सोनी सहित पुत्री प्रिया सोनी, भाई विनोद सोनी के पुत्र जो करीब 8 से 10 वर्ष के थे साथ ही भाजपा नेता के समधी दिनेश सोनी को आरोपियों ने तलवार से काट दिया जिसमें सभी लोगो की घटना स्थल पर मौत हो गई। करीब 5 लोग घायल हुऐ जिनको जबलपुर रिफर कर दिया गया हैं। घटना को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी भाग रहें थे जिनको ग्रामीणों की मद्दत से पकड़ लिया जिसमें एक आरोपी की मौत होना बतया जारहा हैं। वही घटना स्थल पर 4 थानों की पुलिस सहित मंडला पुलिस अधीक्षक दीपक शुक्ला सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद हैं साथ ही गांव की जंता में भारी रोष देखा जारहा है।
*नर्मदा संदेश समाचार मंडला*
*संवाददाता-आलेख तिवारी*
*Contect-+916268902646*