आज 8 पॉजिटिव केस सामने आए
इनमें सात कल आए मरीजो के प्राथमिक कांटेक्ट में से हैं
एक नया केस फुटेरा कला से
दमोह : 20 जुलाई 2020
आज 8 पॉजिटिव केस पाए गए, इनमें 7 केस कल सामने आए मरीजों के प्राथमिक कांटेक्ट में से हैं। एक नया मरीज है, वह फुटेरा कला से है। इस प्रकार 7 मरीज दमोह से एवं एक नया मरीज फुटेरा कला से है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि 7 केस जो कि दमोह से हैं सभी कल सामने आए मरीजों के प्राथमिक कांटेक्ट में से हैं। उन्होंने बताया इस प्रकार 8 में से केवल एक नया मरीज फुटेरा कला से है।
नर्मदा संदेश - दमोह। संवाददाता - धर्मेंद्र मिश्रा