जबलपुर- कोरोना लॉकडाउन के दौरान जिले में 7 लाख रुपये की अवैध शराब के व्यापार में आबकारी विभाग ने पानी फेर दिया। विजय नगर स्थित होटल प्रिंस विराज के पास एक ट्रक पुलिस ने जप्त किया है। इस ट्रक से आबकारी पुलिस ने 132 पेटी देशी और विदेशी शराब बरामद की। मुखबिर से मिली सूचना पर आबकारी विभाग ने इस कार्यवाही को अंजाम तक पहुँचाया। ट्रक में यह शराब दमोह से लाई गई थी। इसी तरह कटंगी बाईपास पर हुंडई कार में लाई जा रही अवैध शराब को भी आबकारी पुलिस ने बरामद किया है। कटनी से लाई जा रही यह शराब भी मुखबिर की खबर पर बरामद की गई है। इसी तरह ईको वैन में लाई जा रही 12 पेटी देशी मदिरा शराब को भी जप्त करने की कार्रवाई की गई है।
जिले में अवैध शराब की तस्करी का काम जोर-शोर से किया जा रहा है। लॉकडाउन के दौरान अवैध शराब की बिक्री जोर शोर से की जाती है। यही वजह है दमोह और कटनी से जिले में बड़ी मात्रा में अवैध शराब की तस्करी का काम किया जा रहा है। आबकारी विभाग ने तीन अलग-अलग कार्यवाही को अंजाम दिया है और लगभग 7 लाख रुपये मुल्य की अवैध शराब को जप्त किया गया है।
आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही, 132 पेटी अवैध शराब हुई ज़ब्त