30 को मनाया जाएगा अंतर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस



 राज्य आनंद संस्थान द्वारा आनंद से संबधित कुछ चयनित अंतर्राष्ट्रीय दिवसों का आयोजन प्रदेश स्तर पर किया जाता है। इसी कड़ी में जिले में 30 जुलाई 2020 को अंतर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस का आयोजन किया जायेगा। कलेक्टर हर्षिका सिंह ने अंतर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस के आयोजन के दौरान विभिन्न गतिविधियाँ एवं कार्यक्रम हेतु कोविड़-19 के चलते सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सभी सावधानियों को ध्यान रखने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने जिले में 30 जुलाई 2020 को अंतर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस के अवसर पर ऑनलाईन कार्यक्रम के अंतर्गत वृक्ष, पक्षि, रंग, लेखनी, पुस्तक, ईश्वर जीवन मूल्य, माता-पिता, गुरू, अपनी संस्कृति कला और स्वयं से मित्रता के संदेश देने वाले स्लोगन बनवाने एवं प्रदर्शित करने के लिए गतिविधियों का आयोजन करने के निर्देश दिए हैं। यह गतिविधि कक्षा ग्यारहवी से बारहवी तक के विद्यार्थियों के लिए निर्धारित है। इसी प्रकार 30 जुलाई को मित्रता दिवस पर ऑनलाईन परिचर्चा, संवाद एवं व्याख्यान के लिए जूम ऐप्प पर दोपहर 3 से 4 बजे तक प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इसमें स्वेच्छिक संस्थाएं, समाजसेवी, शिक्षाविद, विचारक, बुद्धिजीवी, महा.वि.प्राचार्य, आनंदम सहयोगी, आनंदक भाग ले सकेंगे। 
 मित्रता दिवस पर विद्यार्थियों की आनॅलाईन स्लोगन प्रतियोगिता, प्राचार्यों के सहयोग से सहायक संचालक (शिक्षा) आदिवासी विकास मंडला के द्वारा, एवं मित्रता दिवस पर आनलाईन परिचर्चा उपसंचालक पंचायत एवं सामाजिक न्याय विभाग मंडला के द्वारा संपन्न कराने के बाद उसी दिन पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत कर एवं कार्यक्रम से संबधित फोटो एवं वीडियो जिला संपर्क व्यक्ति अध्यात्म विभाग मोबाईल नंबर 9424398728 पर प्रेषित करना सुनिश्चित करें।


टिप्पणियाँ
Popular posts
लेम्पस बिसौरा सहित 9 राशन दुकानों में में किया गया, पौधारोपण क्षेत्रीय अधिकारी भी रहे उपस्थित
चित्र
< जबलपुर मेडिकल अस्पताल से भागा कोरोनावायरस पॉजिटिव इकबाल जानकारी मिलते ही लोगों में हड़कंप > आप सभी लोग प्रशासन का सहयोग करे जबलपुर- कोरोना पॉजिटिव बंदी मेडिकल कॉलेज से अभी-अभी भागा। कंट्रोल रूम शेष सभी थानों को अलर्ट जारी, शहरभर में नाकेबंदी कर पुलिस कर रही तलाश। घटना के बाद गढ़ा टी आई प्रशिक्षु आईपीएस गढ़ा सीएसपी रोहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ने ₹10000 का इनाम घोषित किया 9 अप्रैल को इंदौर से उसे जबलपुर सेंट्रल जेल लाया गया था हालांकि जेल गेट के बाहर ही जेल अधीक्षक गोपाल ताम्रकार ने उसे बीमार देख विक्टोरिया अस्पताल भिजवा दिया था जहां अगले दिन रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उसे मेडिकल शिफ्ट कर दिया गया था।घर पर रहें सुरक्षित रहें । मनीष तिवारी प्रधान संपादक नर्मदा संदेश समाचार पत्र
चित्र
झोलाछाप डॉक्टर कर रहे कोरोना जैसी बीमारी में लोगों का उपचार प्रशासन मौन
चित्र
पिथौरागढ़ में चीन सीमा से जोड़ने वाले दो और पुलों की हालत खराब 
चित्र
क्यों लगे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और छिंदवाड़ा के सांसद नकुल नाथ के लापता होने के पोस्टर
चित्र