दमोह - कोरोना महामारी से परेशान ग्रामीण वहीं दूसरी ओर भीषण गर्मी और बिजली के दो ट्रांसफार्मर खराब हो जाने से ग्राम पंचायत अधरोटा के लोग परेशान हो रहे हैं ऐसे में विद्युत प्रशासन की लापरवाही ग्रामीण लोगों पर भारी पड़ रही है मई जून के माह में गर्मी अपनी चरम सीमा पर होती है और इस भीषण गर्मी में आधे गांव की बिजली चली जाना लोगों को तहस-नहस कर रही है बिजली विभाग के अधिकारी पी के पटेल और लाइनमैन अंसारी खान से कई बार ग्रामीणों ने बिजली को सुधारने की गुहार लगा रहे हैं वहीं दूसरी ओर पीके पटेल एवं अंसारी खान ग्रामीणों से रुपयों की मांग कर रहे हैं और फोन लगाने पर फोन उठाने की भी जहमत नहीं कर रहे विद्युत कर्मी ! ( धर्मेंद्र मिश्रा *नर्मदा संदेश* दमोह )
विद्युत कर्मियों से परेशान ग्रामीण भीषण गर्मी सहने को मजबूर