टिड्डी दल पहुंचा सिहोरा किसानों में मचा हड़कंप

सिहोरा - के कुम्ही क्षेत्र में टिड्डी दल पहुंचा तो किसानों में हड़कंप मच गया। सभी किसान अपने अपने खेतों में टीन, थाली, गाड़ी की हारी, पुरुष महिला जोर जोर से हल्ला मचाने लगे जिससे टिड्डी दल जमीन से करीब 50 मीटर ऊपर ही उड़ता रहा। टिड्डी दल करीब 1 किलोमीटर के क्षेत्र मैं करीब एक करोड़ों की संख्या में टिड्डी दल 2 घंटे तक ऊपर घूमता रहा । बताया जाता है कि टिड्डी दल कटनी क्षेत्र के नगयगवां से घूमते हुए ग्राम छनगवां , परसेल घूमकर कूम्ही सतधारा, कुकर्रा, हरदी, महगवां, जुनवानी , पड़रिया से होते हुए कटनी जिले के पानउमरिया की ओर निकल गय टिड्डी दल बड़े पेड़ और झाड़ियों में ठहरकर 15 से 20 मिनट पर पेड़ों की पत्तियों को चट कर गया । परंतु अभी तक किसानों की फसलों का कोई नुकसान नहीं बताया गया। टिड्डी दल लगभग 12 किलोमीटर का सफर तय कर जबलपुर सीमा पार कर पुनः कटनी के पान उमरिया की ओर निकल गया ।


जनपद सीईओ सिहोरा यजवैन्द्र कोरी ने बताया टिड्डी दल कटनी के नयगवां क्षेत्र कूम्ही पड़रिया होते हुए उमरिया पान की ओर निकल गया है। अभी तक फसलों पर किसी प्रकार की कोई नुकसान नहीं हुआ है। पंचायत सचिव, सहायक सचिव, एवं किसानों को टिड्डी दल से सावधान रहने के निर्देश दिए।​


टिप्पणियाँ