किसान ने किया था छोटा सा प्रयोग अब कमा रहा करोड़ों रुपए पूरे देश से मिल रहे हैं ऑर्डर

धार - आविष्कार के पीछे जितने आवश्यक्ता है, उतना ही प्रयोग भी है. आप प्रयोग करते-करते नई-नई चीजों पर अध्ययन करते जाते हैं. इसी में से कुछ आपको बेहतरीन मिल जाता है. ऐसे ही मध्यप्रदेश के धार के किसान विनोद चौहान हैं. उन्होंने प्रयोग के तौर पर काले गेहूं की खेती और आज वह सफल हो गए.



विनोद के काले गेहूं की डिमांड बढ़ गई है. इस बार उन्होंने 20 बीघा जमीन में 5 क्विंटल गेहूं लगाया. इससे 200 क्विंटल फसल का उत्पादन हुआ. अब उनकी कमाई तेजी से आगे बढ़ी है. जिन खेतों से वह  मामूली आमदनी कर पाते थे, उन खेतों से हुई फसल की डिमांड देश भर मे है,





इस सोच के पीछे पंजाब के रिसर्च सेंटर नेशनल एग्री फूड बायो टेक्नॉलजी मोहाली के कृषि वैज्ञानिक डॉ. मोनिका गर्ग हैं. काले गेहूं में एंथोसाइनिन की मात्रा आम गेहूं की तुलना में 149 पास प्रति मिलियन तक अधिक पाई जाती है. 




इसमें जिंक की मात्रा भी अधिक होती है. एथोसाइनिन के कारण  यह सुगर फ्री भी होता है. स्टार्च भी कम होता है. ऐसे में शुगर के रोगियों के लिए फायदेमंद होता है. इसे खाने से पाचन क्षमता भी तेजी से बढ़ती है.


विनोद चौहान ने इस फसल के बारे में यू ट्यूब से जानकारी ली थी. उन्हें शुलाजपुर के किसान से प्रेरणा मिली, जिसने इसका बीज 200 रुपये प्रति किलो बेचा था. अब उन्हें राजस्थान, यूपी, कर्नाटक और उत्तराखंड से लगातार ऑर्डर मिल रहे हैं.


काले गेहूं के कई फायदे


एक्सपर्ट बताते हैं कि काले गेहूं पर अभी भी रिसर्च चल रहा है. हालांकि, इसमें एंटी ऑक्सीडेंट की मात्रा अधिक होती है. इससे कैंसर के रोगी को फायदा होता है. यहां तक कि ये कैंसर रोकने में भी लाभकारी है. इसमें फैट की मात्रा भी कम होती है, जिससे मोटापा भी नहीं बढ़ता है !



टिप्पणियाँ
Popular posts
लेम्पस बिसौरा सहित 9 राशन दुकानों में में किया गया, पौधारोपण क्षेत्रीय अधिकारी भी रहे उपस्थित
चित्र
< जबलपुर मेडिकल अस्पताल से भागा कोरोनावायरस पॉजिटिव इकबाल जानकारी मिलते ही लोगों में हड़कंप > आप सभी लोग प्रशासन का सहयोग करे जबलपुर- कोरोना पॉजिटिव बंदी मेडिकल कॉलेज से अभी-अभी भागा। कंट्रोल रूम शेष सभी थानों को अलर्ट जारी, शहरभर में नाकेबंदी कर पुलिस कर रही तलाश। घटना के बाद गढ़ा टी आई प्रशिक्षु आईपीएस गढ़ा सीएसपी रोहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ने ₹10000 का इनाम घोषित किया 9 अप्रैल को इंदौर से उसे जबलपुर सेंट्रल जेल लाया गया था हालांकि जेल गेट के बाहर ही जेल अधीक्षक गोपाल ताम्रकार ने उसे बीमार देख विक्टोरिया अस्पताल भिजवा दिया था जहां अगले दिन रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उसे मेडिकल शिफ्ट कर दिया गया था।घर पर रहें सुरक्षित रहें । मनीष तिवारी प्रधान संपादक नर्मदा संदेश समाचार पत्र
चित्र
झोलाछाप डॉक्टर कर रहे कोरोना जैसी बीमारी में लोगों का उपचार प्रशासन मौन
चित्र
पिथौरागढ़ में चीन सीमा से जोड़ने वाले दो और पुलों की हालत खराब 
चित्र
क्यों लगे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और छिंदवाड़ा के सांसद नकुल नाथ के लापता होने के पोस्टर
चित्र