जबलपुर - आज 24 जून को मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब से मिली जाँच रिपोर्ट और विक्टोरिया अस्पताल की ट्रू नेट स्क्रीनिंग टेस्ट रिपोर्ट में दो व्यक्तियों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
पॉजिटिव पाये गये व्यक्तियों में आगा चौक के समीप स्थित निजी अस्पताल का सुपरवाईजर आनन्द कुंज गढ़ा निवासी 34 वर्षीय व्यक्ति तथा कौशल्या एक्जोटिका के पास नालन्दा बिहार कॉलोनी कचनार सिटी विजयनगर निवासी 74 वर्ष का वृद्ध शामिल है ।
तीसरी महिला आईटीआई माढ़ोताल इंदिरा हाई स्कूल के पीछे रहने वाली 55 वर्षीय महिला को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है । कोरोना पॉजिटिव मिली यह महिला इसी क्षेत्र में पूर्व में संक्रमित मिले लोगों के सम्पर्क में आने वालों में है ।