कॉलेज की वायरोलॉजी लैब एवं आईसीएमआर लैब से शनिवार के अपराह्न तक मिली जाँच की रिपोर्ट्स में तीन और व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं । पॉजिटिव मिले व्यक्तियों में डुमना रोड स्थित ट्रिपल आईटी डी एम के कर्मी में काम करने वाली 42 वर्षीय महिला, ट्रेवल एजेंसी चलाने वाले प्रेमनगर मदन महल गढ़ा निवासी 46 साल का व्यक्ति तथा सोफा कुशन का काम करने वाला भान तलैय्या बेलबाग निवासी 51वर्ष का व्यक्ति शामिल है ।
तीनो के संपर्क में आए लोगों की जांच की जा रही है।
जबलपुर के ट्रिपल एआई टी डी एम तक कोरोना की पहुंच