दोस्त की जान बचाने के लिए मगरमच्छ से भिड़ गया गजेंद्र

 


भोपाल - कलियासोत डैम में नहाने गए दो युवकों का मगरमच्छ से हुआ सामना अमित जाटव पर मगरमच्छ ने किया हमला गजेंद्र यादव ने जान पर खेलकर बचाई अमित की जान दोस्त ने जान पर खेलकर दोस्त को मगरमच्छ से बचाया डैम में नहाने के दौरान अमित जाटव के पैर पर मगरमच्छ ने अचानक हमला कर दिया गजेंद्र यादव ने जब देखा कि अमित पर अचानक मगरमच्छ ने हमला कर दिया है, तो उसने मगरमच्छ से भिड़ने की ठान ली और जीत भी हासिल करते हुए अमित जाटव को मौत के मुंह से बाहर निकाला हालांकि अमित जाटव को पैर में गंभीर चोट आई है, घायल अवस्था में अमित को भोपाल के शारदा हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है, आपको बता दें की की नेहरू नगर पुलिस लाइन के निवासी हैं दोनों युवक I


टिप्पणियाँ