दो बच्चों एवं दो पतियों को छोड़कर महिला ने रचाई प्रेमी संग तीसरी शादी

जोधपुर। राजस्थान के जोधपुर में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें एक महिला ने अपने दो पति और दो बच्चों को छोड़कर लॉकडाउन में प्रेमी के साथ शादी रचा ली। पहले वाले पति की तो इस मामले में कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई, मगर दूसरे नंबर के पति ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है।


2013 में रचाई थी अभिषेक से शादी


जोधपुर में नाश्ता कॉर्नर चलाने वाले हाउसिंग बोर्ड निवासी अभिषेक वैष्णव ने बताया कि वर्ष 2013 में उसने डिंपल नाम की युवती से लव मैरिज की थी। शादी के 1 माह बाद ही डिंपल ने अपने पति अभिषेक के खिलाफ धारा 376 का मामला दर्ज करवाया दिया। अभिषेक ने 3 महीने जेल में बिताए


इसके बाद डिंपल और अभिषेक के बीच राजीनामा हो गया। फिर से दोनों अपना दांपत्य जीवन निर्वाह करने लगे। इसके बाद उसके एक बेटा और बेटी भी है। अब अभिषेक ने अधिवक्ता के मार्फत इस्तगासा महानगर मजिस्ट्रेट संख्या 8 की कोर्ट में पेश किया है।


पहली शादी सुनील से की दूसरी शादी अभिषेक से


परिवाद में आरोप लगाया गया कि डिंपल पहले से शादीशुदा थी। उसकी शादी पाली निवासी सुनील गर्ग नाम के व्यक्ति से हुई थी। उसने यह बात छुपाकर अभिषेक से दूसरी शादी की और दो बच्चे पैदा किए। तीसरा बच्चा होने वाला था। वह तीन माह की गर्भवती थी तब देशभर में कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन लग गया।


लॉकडाउन में मायके गई तो फिर लौट कर नहीं आई


लॉकडाउन से डिंपल अपने पीहर गई थी। फिर लॉकडाउन के चलते वहीं फंस गई। लॉकडाउन के दौरान अभिषेक ने उससे मोबाइल पर फोन करके सम्पर्क करने की कोशिश की तो उसने कोई जवाब नहीं दिया। फिर लॉकडाउन में थोड़ी छूट मिलने के बाद अभिषेक उससे मिलने अपने ससुराल पहुंचा तो पता चला कि डिंपल ने अपने प्रेमी सिरोही निवासी प्रवीण से तीसरी शादी कर ली।



अभिषेक ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी ने गर्भपात करवाकर तीसरी शादी रचाई है। दोनों बच्चों को वह अभिषेक के पास छोड़कर गई है। अभिषेक ने तीसरी शादी का विरोध जताया तो मामला पुलिस थाने में पहुंचा। अभिषेक के अनुसार उसने पुलिस को उसने शादी के दस्तावेज भी दिखाए, मगर कोई मदद नहीं मिली।


टिप्पणियाँ
Popular posts
लेम्पस बिसौरा सहित 9 राशन दुकानों में में किया गया, पौधारोपण क्षेत्रीय अधिकारी भी रहे उपस्थित
चित्र
< जबलपुर मेडिकल अस्पताल से भागा कोरोनावायरस पॉजिटिव इकबाल जानकारी मिलते ही लोगों में हड़कंप > आप सभी लोग प्रशासन का सहयोग करे जबलपुर- कोरोना पॉजिटिव बंदी मेडिकल कॉलेज से अभी-अभी भागा। कंट्रोल रूम शेष सभी थानों को अलर्ट जारी, शहरभर में नाकेबंदी कर पुलिस कर रही तलाश। घटना के बाद गढ़ा टी आई प्रशिक्षु आईपीएस गढ़ा सीएसपी रोहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ने ₹10000 का इनाम घोषित किया 9 अप्रैल को इंदौर से उसे जबलपुर सेंट्रल जेल लाया गया था हालांकि जेल गेट के बाहर ही जेल अधीक्षक गोपाल ताम्रकार ने उसे बीमार देख विक्टोरिया अस्पताल भिजवा दिया था जहां अगले दिन रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उसे मेडिकल शिफ्ट कर दिया गया था।घर पर रहें सुरक्षित रहें । मनीष तिवारी प्रधान संपादक नर्मदा संदेश समाचार पत्र
चित्र
झोलाछाप डॉक्टर कर रहे कोरोना जैसी बीमारी में लोगों का उपचार प्रशासन मौन
चित्र
पिथौरागढ़ में चीन सीमा से जोड़ने वाले दो और पुलों की हालत खराब 
चित्र
क्यों लगे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और छिंदवाड़ा के सांसद नकुल नाथ के लापता होने के पोस्टर
चित्र