छात्रों को मिली ये नई सुविधा


लॉकडाउन के चलते परीक्षार्थी अपने गृह जिले से दूसरे जिले में फंसे हैं. विस्थापित परीक्षार्थियों को विशेष परिस्थितियों में जिस भी जिले में है उसी जिले से परीक्षा देने की सुविधा बोर्ड ने दी है. अब इस व्यवस्था में एमपी बोर्ड (MP Board) ने छात्रों की सुविधा के लिहाज से एक और बदलाव किया है. इसके तहत परीक्षा केंद्र बदलने का ऑनलाइन आवेदन करने के बाद भी छात्र अगर अपने पहले जिले के परीक्षा केंद्र से ही परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं तो ऐसा कर सकते हैं. ऐसी स्थिति में केंद्राध्यक्ष को छात्र के परीक्षा में बैठाने को लेकर स्थानांतरित जिले के जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) को सूचना देनी होगी. ऐसा इसलिए ताकि बच्चे के परीक्षा में बैठने की जानकारी स्थानांतरित जिले के जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) को मिल सके और नए आवंटित किए गए केंद्र में छात्र की अनुपस्थिति भी दर्ज न हो. यदि किसी छात्र ने निर्धारित समय के भीतर केंद्र बदलवाने का ऑनलाइन आवेदन नहीं किया है तो ऐसे छात्रों को डीईओ छात्र के आवेदन पर परीक्षा में शामिल कराकर एमपी बोर्ड को जानकारी देंगे.
प्रवेश पत्र बोर्ड परीक्षा केंद्र के नाम से हुए जारी
कोरोना वायरस के चलते परीक्षा केंद्र में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाना है. इसी के चलते एक मुख्य केंद्र को उप केंद्रों में बांटा गया है. यानी मुख्य केंद्र के साथ बनाए गए उप केंद्र में परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र मूल परीक्षा केंद्र के नाम से जारी किए गए हैं. जिला शिक्षा अधिकारी और केंद्र अध्यक्षों को एमपी बोर्ड ने निर्देश दिए हैं कि परीक्षार्थियों को उप केंद्र की जानकारी तय समय पर देने के साथ परीक्षा में शामिल कराना सुनिश्चित करें. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए जिन परीक्षा केंद्रों में बदलाव किया गया है. उन छात्रों के प्रवेश पत्र पर नवीन परीक्षा केंद्र अंकित कर एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं.


टिप्पणियाँ