चीनी सुवरों में मिला ये नया वायरस, कोरोना से ज्यादा तेज 

 










एक तरफ दुनिया कोरोना संक्रमण से उबार नहीं पाई है दूसरी तरफ चीन से फिर एक वायरस फैलने की आशंका जताई जा रही है। इस वायरस का नाम G4 EA H1N1 है. बताया जा रहा है कि यह वायरस बहुत ही तेजी से एक इंसान से दूसरे इंसान में फैल सकता है। कहा जा रहा है कि G4 EA H1N1 वायरस पूरी दुनिया में महामारी का खतरा बढ़ सकता है। चीनी वैज्ञानिकों के अनुसार इसमें फ्लू वायरस के वे सभी लक्षण मौजूद हैं, जिससे इंसानों को संक्रमित कर सकता है।


कहा जा रहा है कि इस वायरस G4 EA H1N1 के अंदर अपनी कोशिकाओं को कई गुना बढ़ाने की क्षमता है। फ्लू की वर्तमान वैक्‍सीन इस वायरस के खिलाफ रक्षा करने में सक्षम नहीं है। प्रोफ़ेसर किन चो चांग ने कहा कि हम अभी कोरोना संकट में घिरे हुए हैं, लेकिन हम अभी संभावित खतरनाक वायरसों पर से अपनी नजर हटाने की कोशिश नहीं कर रहे हैं।


आपको बता दें किकोरोना वायरस से पहले वैश्विक स्तर पर पिछली बार फ्लू महामारी 2009 में आई थी। मेक्सिकों से शुरू हुआ यह स्वाइन फ्लू उतना घातक नहीं था. इस बार कोरोना वायरस के कारण 1 करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमित है अगर इस स्थिति में नया वायरस फैलता है तो इसे रोकना मुश्किल होगा।






टिप्पणियाँ