चीनी सुवरों में मिला ये नया वायरस, कोरोना से ज्यादा तेज 

 










एक तरफ दुनिया कोरोना संक्रमण से उबार नहीं पाई है दूसरी तरफ चीन से फिर एक वायरस फैलने की आशंका जताई जा रही है। इस वायरस का नाम G4 EA H1N1 है. बताया जा रहा है कि यह वायरस बहुत ही तेजी से एक इंसान से दूसरे इंसान में फैल सकता है। कहा जा रहा है कि G4 EA H1N1 वायरस पूरी दुनिया में महामारी का खतरा बढ़ सकता है। चीनी वैज्ञानिकों के अनुसार इसमें फ्लू वायरस के वे सभी लक्षण मौजूद हैं, जिससे इंसानों को संक्रमित कर सकता है।


कहा जा रहा है कि इस वायरस G4 EA H1N1 के अंदर अपनी कोशिकाओं को कई गुना बढ़ाने की क्षमता है। फ्लू की वर्तमान वैक्‍सीन इस वायरस के खिलाफ रक्षा करने में सक्षम नहीं है। प्रोफ़ेसर किन चो चांग ने कहा कि हम अभी कोरोना संकट में घिरे हुए हैं, लेकिन हम अभी संभावित खतरनाक वायरसों पर से अपनी नजर हटाने की कोशिश नहीं कर रहे हैं।


आपको बता दें किकोरोना वायरस से पहले वैश्विक स्तर पर पिछली बार फ्लू महामारी 2009 में आई थी। मेक्सिकों से शुरू हुआ यह स्वाइन फ्लू उतना घातक नहीं था. इस बार कोरोना वायरस के कारण 1 करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमित है अगर इस स्थिति में नया वायरस फैलता है तो इसे रोकना मुश्किल होगा।






टिप्पणियाँ
Popular posts
लेम्पस बिसौरा सहित 9 राशन दुकानों में में किया गया, पौधारोपण क्षेत्रीय अधिकारी भी रहे उपस्थित
चित्र
< जबलपुर मेडिकल अस्पताल से भागा कोरोनावायरस पॉजिटिव इकबाल जानकारी मिलते ही लोगों में हड़कंप > आप सभी लोग प्रशासन का सहयोग करे जबलपुर- कोरोना पॉजिटिव बंदी मेडिकल कॉलेज से अभी-अभी भागा। कंट्रोल रूम शेष सभी थानों को अलर्ट जारी, शहरभर में नाकेबंदी कर पुलिस कर रही तलाश। घटना के बाद गढ़ा टी आई प्रशिक्षु आईपीएस गढ़ा सीएसपी रोहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ने ₹10000 का इनाम घोषित किया 9 अप्रैल को इंदौर से उसे जबलपुर सेंट्रल जेल लाया गया था हालांकि जेल गेट के बाहर ही जेल अधीक्षक गोपाल ताम्रकार ने उसे बीमार देख विक्टोरिया अस्पताल भिजवा दिया था जहां अगले दिन रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उसे मेडिकल शिफ्ट कर दिया गया था।घर पर रहें सुरक्षित रहें । मनीष तिवारी प्रधान संपादक नर्मदा संदेश समाचार पत्र
चित्र
झोलाछाप डॉक्टर कर रहे कोरोना जैसी बीमारी में लोगों का उपचार प्रशासन मौन
चित्र
पिथौरागढ़ में चीन सीमा से जोड़ने वाले दो और पुलों की हालत खराब 
चित्र
क्यों लगे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और छिंदवाड़ा के सांसद नकुल नाथ के लापता होने के पोस्टर
चित्र