अपने कर्मचारी की पत्नी के साथ डेढ़ साल से कर रहा था दुराचार अधारताल थाना क्षेत्र की घटना

अधारताल थाना क्षेत्र में पति के साथ किराए के मकान में रहने वाली महिला के साथ पति के मालिक ने लगातार दैहिक शोषण किया इसके बाद कई बार डरा धमका कर महिला के साथ दुराचार करता रहा बताया जा रहा है कि आरोपी अपने यहां काम करने वाले कर्मचारी को काम पे भेजने के बाद अपने कर्मचारी के घर जाकर कर्मचारी की पत्नी के साथ दुराचार करता था लेकिन जब पति का मालिक ज्यादा परेशान करने लगा और हद से आगे बात बढ़ गई तो पत्नी ने अपने पति को सारी बात बताई जिसके बाद पति ने अधारताल थाने में जाकर अपने मालिक के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई है पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी भी कर ली है


अधारताल पुलिस का कहना है अधारताल चेत्र में किराए से रहने वाली 29 वर्षीय महिला ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसका पति रजा चौक निवासी महबूब शेख के कारखाने में काम करता है विगत 15 जनवरी 2019 को उसका पति काम पर गया हुआ था तभी उसके पति का सेठ महबूब शेख आया और जबरदस्ती कमरे में बंद कर उसके साथ रेप किया इसके बाद धमकी देते हुए चला गया धमकी के डर से उसने किसी से कुछ नहीं बताया उसके बाद महबूब शेख उसके घर आया और डरा धमका करते हुए उसका रेप किया महबूब अक्सर कर उसके पति को काम के सिलसिले में बाहर भेज देता था और घर आकर उसकी पत्नी के साथ शारीरिक संबंध बनाता था करीब डेढ़ साल तक महबूब ने उसका दैहिक शोषण किया है इससे परेशान होकर पत्नी ने अपने पति को सारी बात बताइए एवं कल महबूब के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर रेप का अपराध दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है


टिप्पणियाँ
Popular posts
लेम्पस बिसौरा सहित 9 राशन दुकानों में में किया गया, पौधारोपण क्षेत्रीय अधिकारी भी रहे उपस्थित
चित्र
< जबलपुर मेडिकल अस्पताल से भागा कोरोनावायरस पॉजिटिव इकबाल जानकारी मिलते ही लोगों में हड़कंप > आप सभी लोग प्रशासन का सहयोग करे जबलपुर- कोरोना पॉजिटिव बंदी मेडिकल कॉलेज से अभी-अभी भागा। कंट्रोल रूम शेष सभी थानों को अलर्ट जारी, शहरभर में नाकेबंदी कर पुलिस कर रही तलाश। घटना के बाद गढ़ा टी आई प्रशिक्षु आईपीएस गढ़ा सीएसपी रोहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ने ₹10000 का इनाम घोषित किया 9 अप्रैल को इंदौर से उसे जबलपुर सेंट्रल जेल लाया गया था हालांकि जेल गेट के बाहर ही जेल अधीक्षक गोपाल ताम्रकार ने उसे बीमार देख विक्टोरिया अस्पताल भिजवा दिया था जहां अगले दिन रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उसे मेडिकल शिफ्ट कर दिया गया था।घर पर रहें सुरक्षित रहें । मनीष तिवारी प्रधान संपादक नर्मदा संदेश समाचार पत्र
चित्र
झोलाछाप डॉक्टर कर रहे कोरोना जैसी बीमारी में लोगों का उपचार प्रशासन मौन
चित्र
पिथौरागढ़ में चीन सीमा से जोड़ने वाले दो और पुलों की हालत खराब 
चित्र
क्यों लगे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और छिंदवाड़ा के सांसद नकुल नाथ के लापता होने के पोस्टर
चित्र