अभाना में सामुदायिक भवन का हुआ शिलान्यास

धर्मेंद्र मिश्रा *नर्मदा संदेश* दमोह


दमोह  - ग्रामीण मंडल अभाना में आज 27 जून को पूर्व वित्त मंत्री श्री जयंत मलैया व जबेरा विधायक श्री धर्मेंद्र सिंह लोधी द्वारा सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया गया। इस अवसर में प्रभात सेठ, रमन खत्री, अखिलेश हज़ारी एवं समस्त ग्राम वासी उपस्थित रहे तथा इस कार्यक्रम की मुख्य बागडोर ग्रामीण मंडल अध्यक्ष अजय सिंह लोधी जी ने संभाल रखी थी जिस से कार्यक्रम सुसज्जित तरीक़े से सम्पन्न व सफल हुआ।



टिप्पणियाँ