आज कोरोना से स्वस्थ होने पर तीन को दी गई अस्पताल से छुट्टी

जबलपुर - कोरोना से स्वस्थ होने पर आज रविवार 14 जून को सुखसागर कोविड केयर सेंटर से तीन लोगों को छुट्टी दी गई है । डिस्चार्ज किये गये तीनों छोटी ओमती के निवासी हैं । इनमें 48 वर्ष  की महिला , 20 वर्ष की युवती एवं 17 वर्ष की किशोरी शामिल है । इन्हें अगले सात दिन सुखसागर क्वारन्टीन सेंटर में ही क्वारन्टीन रहना होगा । कोरोना से स्वस्थ होने पर सुखसागर कोविड केयर सेंटर से डिस्चार्ज हुये इन तीन मरीजों को मिलाकर जबलपुर में अभी तक पाये गये 309 कोरोना पॉजिटिव में से 241 स्वस्थ हो चुके हैं और 13 की मृत्यु हो गई है। जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस अब 55 रह गये हैं ।


टिप्पणियाँ