आचार्य बालकृष्ण ने दावा किया पतंजलि ने कोरोनावायरस की दवा खोज ली है

https://twitter.com/ANI/status/1271760783332872192?s=19


दिल्‍ली - एएनआइ। पतंजलि के सीईओ आचार्य बालकृष्ण ने दावा किया है कि कोरोना वायरस से लड़ने वाली आयुर्वेदिक दवा खोजी जा चुकी है। उन्होंने कहा कि कंपनी की ओर से काम कर रही वैज्ञानिकों की एक टीम ने ऐसे कंपाउड ढूंढें हैं जो जानलेवा कोरोना वायरस से मुकाबला कर सकते हैं। दवा का पहले चरण में ट्रायल पूरा हो चुका है जिसमें दवा का 100 फीसद रिजल्ट आया है। उन्‍होंने यह भी बताया कि सैकड़ों मरीज इस दवा को लेने से ठीक हुए हैं और अगले तीन से चार दिनों में इस बारे में डेटा के साथ पूरा विवरण दुनिया के सामने रखेंगे।


आचार्य बालकृष्ण ने आगे बताया कि जिन कोरोना मरीजों को उक्‍त दवाएं दी गई उनमें 70 से 80 फीसद मरीज तो केवल पांच से छह दिन में ही ठीक हो गए। बाकी बचे मरीज दवा लेने के अधिकतम 14 दिन में ठीक हो गए। इन मरीजों की जांच कोरोना निगेटिव पाई गई है। यही नहीं जिन गंभीर मरीजों को यह दवा दी गई और वह भी ठीक हो गए। यहां तक कि कफ, बुखार, सांस लेने में तकलीफ जैसी गंभीर समस्याएं भी दूर हो गईं। उन्‍होंने कहा कि कोरोना का समाधान आयुर्वेद से 100 फीसद संभव है।


बालकृष्ण ने बताया कि पतंजलि अब इस दवा का क्लिनिकल कंट्रोल ट्रायल कर रही है। इसके नतीजे भी सकारात्मक रहे हैं। आने वाले तीन से चार दिनों में इसका पूरा विवरण सबूतों के साथ साझा किया जाएगा। पतंजलि की ओर से यह दावा ऐसे वक्‍त में किया गया है जब भारत समेत दुनिया के कई देश कोरोना संक्रमण से बुरी तरह प्रभावित हैं और दुनियाभर में वैज्ञानिक कोरोना की दवा खोजने के लिए दिन-रात एक किए हुए हैं। यदि वाकई में पतंजलि का उक्‍त दावा सही पाया जाता है तो यह न केवल भारत बल्‍कि दुनिया में महान उपलब्धि मानी जाएगी।


टिप्पणियाँ
Popular posts
लेम्पस बिसौरा सहित 9 राशन दुकानों में में किया गया, पौधारोपण क्षेत्रीय अधिकारी भी रहे उपस्थित
चित्र
< जबलपुर मेडिकल अस्पताल से भागा कोरोनावायरस पॉजिटिव इकबाल जानकारी मिलते ही लोगों में हड़कंप > आप सभी लोग प्रशासन का सहयोग करे जबलपुर- कोरोना पॉजिटिव बंदी मेडिकल कॉलेज से अभी-अभी भागा। कंट्रोल रूम शेष सभी थानों को अलर्ट जारी, शहरभर में नाकेबंदी कर पुलिस कर रही तलाश। घटना के बाद गढ़ा टी आई प्रशिक्षु आईपीएस गढ़ा सीएसपी रोहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ने ₹10000 का इनाम घोषित किया 9 अप्रैल को इंदौर से उसे जबलपुर सेंट्रल जेल लाया गया था हालांकि जेल गेट के बाहर ही जेल अधीक्षक गोपाल ताम्रकार ने उसे बीमार देख विक्टोरिया अस्पताल भिजवा दिया था जहां अगले दिन रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उसे मेडिकल शिफ्ट कर दिया गया था।घर पर रहें सुरक्षित रहें । मनीष तिवारी प्रधान संपादक नर्मदा संदेश समाचार पत्र
चित्र
झोलाछाप डॉक्टर कर रहे कोरोना जैसी बीमारी में लोगों का उपचार प्रशासन मौन
चित्र
पिथौरागढ़ में चीन सीमा से जोड़ने वाले दो और पुलों की हालत खराब 
चित्र
क्यों लगे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और छिंदवाड़ा के सांसद नकुल नाथ के लापता होने के पोस्टर
चित्र