भोपाल - मध्य प्रदेश सरकार ने शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों की अवकाश समय सीमा को 7 जून से बढ़ाकर 30 जून कर दिया है कोरोना महामारी के चलते बच्चों को सुरक्षित करने की दृष्टि से यह निर्णय लिया गया है आपको बता दें कि जब स्कूलों को खोलने की चर्चा शुरू हो गई थी तो बच्चों के माता-पिता यह सवाल उठाने लगे थे की कोरोना महामारी के चलते क्या पढ़ाई इतनी जरूरी है कि हम अभी स्कूलों को खोलें और बच्चों को जानबूझकर बीमार करें अगर एक-दो महीने स्कूल नहीं खुलते या फिर 2 महीने पढ़ाई नहीं होगी तो कौन सा बड़ा पहाड़ टूट पड़ेगा लेकिन अब जबकि आदेश आ गया है कि 30 जून तक मध्य प्रदेश सरकार ने शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है तो कहीं ना कहीं अभिभावक अब राहत की सांस ले सकेंगे !
30 जून तक शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों मैं अवकाश घोषित