जबलपुर - आईसीएमआर से से मिली रिपोर्ट्स में मंगलवार की दोपहर तीन व्यक्तियों को कोरोना संक्रमित पाया गया है । इनमें गुलाम रसूल उम्र 70 बर्ष , अजहरुद्दीन उम्र 28 बर्ष एवं अमरीन बेगम उम्र 31 बर्ष शामिल हैं । इन्हें मिलाकर जबलपुर में 140 हो गई है। आईसीएमआर लैब से मिली मंगलवार की रिपोर्ट में पॉजिटिव पाये गये तीन व्यक्तियों में गुलाम रसूल मंसूराबाद पुराना पुल गोहलपुर के तथा अजहरुद्दीन एवं अमरीन बेगम साउथ मिलौनीगंज के निवासी हैं।गुलाम रसूल पूर्व में संक्रमित पाई गई शारुन मंसूरी के परिवार से हैं । शारुन मंसूरी करीब डेढ़ माह का बेटा भी संक्रमित पाया जा चुका है । इसी तरह अजहरुद्दीन और अमरीन बेगम पूर्व में संक्रमित पाये गये मोहम्मद अमीन और मोहम्मद राशिद के परिजन हैं। 4 स्वस्थ मरीजों को मंगलवार को भेजा जाएगा घर, कोरोना से स्वस्थ होने पर मेडिकल कॉलेज से मंगलवार को चार व्यक्तियों मानसी पाठक , नेहा गुप्ता, शगुफ्ता शाहीन और मोहम्मद अतहर को डिस्चार्ज किया जा रहा है।